HBSC 10th Result 2023 : दसवीं के रिजल्ट में छोरियों ने मारी बाजी, 65. 43 प्रतिशत बच्चे पास, टॉपर लिस्ट करे चेक

Yuva Haryana: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा ने दसवीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित कर दिया है अब सभी विद्यार्थी अपना रिजल्ट ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट besh.org.in पर चेक कर सकते है . बोर्ड की साइड से टॉपर बच्चो की लिस्ट भी जारी कर दी गई है । इस लिस्ट में 3 रेंक तक जगह बनाने वाले विद्यार्थी शामिल है । इस बार भी बारहवीं के रिजल्ट की तरह भी दसवीं में भी कमाल कर दिया है।
498 अंक लेकर आए प्रथम स्थान आए प्रदेश के तीन छात्र
हीमेश , न्यू सन राइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल , भूना (फतेहाबाद)
वर्षा, संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल, सिकन्दरपुर माजरा (सोनीपत) भी रही प्रथम.
सोनू, NJM हाई स्कूल बुसान (भिवानी) भी रहा प्रथम.
10वीं के रिज़ल्ट में भी बेटियों ने बाज़ी मार ली है. 69.81 फ़ीसदी छात्राएँ और 61.41 फिसदी छात्र पास हुए हैं. कुल 65.43 फिसदी हुए पास
ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट
बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
होम पेज पर, माध्यमिक या कक्षा 10 के परिणाम लिंक को खोलें.
मांगी गई जानकारी दर्ज कर, लॉगिन करें.
अपना रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड कर इसे चेक कर सकते है
बोर्ड चेयरमेन डॉ. वी पी यादव और सेक्रेटरी कृष्ण कुमार की मौजूदगी में रिजल्ट जारी किया गया. 10वीं के बोर्ड एग्जाम 27 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित किए गए थे. कुल 2,96,329 स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे.
पिछले साल 10th का कुल पास प्रतिशत 87.08% था. निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 88.21% और सरकारी स्कूलों का 63.54% दर्ज किया गया था.