हरियाणा में फरीदाबाद, गुरुग्राम नगर निगम के चुनाव लटके, अधर में वार्डबंदी का काम

Yuva Haryana : हरियाणा में फरीदाबाद, गुरूग्राम, मानेसर नगर निगम के अलावा 23 निकायों का चुनाव अभी लटका हुआ है। फिलहाल कई वजहों से इन चुनाव में और देरी होती दिख रही है।
एक प्रमुख समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव अभी नहीं हो पाएंगे। इसकी पीछे बड़ा कारण यह है कि सरकार ने अभी तक इन निगमों की वार्डबंदी ही पूरी नहीं की है।
हालांकि, शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से वार्डबंदी का काम जारी है लेकिन यह कार्य काफी धीरे चल रहा है। सरकार से परमिशन मिलने के बाद भी चुनाव आयोग को कम से कम ढाई महीने का समय चाहिए होगा।
वहीं दूसरी ओर नगर परिषद सिरसा, थानेसर और अम्बाला सदर सहित 23 नगर पालिकाओं के चुनाव भी होने हैं। इन चुनावों में बीसीए वर्ग को दिए गए आरक्षण के चलते समय लग रहा है।
दरअसल, हरियाणा सरकार ने कैबिनेट बैठक में हाल ही निकाय चुनावों में बीसीए वर्ग को आरक्षण देने पर मुहर लगाई है, जिसकी राज्यपाल की मंजूरी के बाद नोटिफिकेशन जारी होने की प्रक्रिया बाकी है।
नोटिफिकेशन होने के बाद ही निकाय विभाग द्वारा निकायों के लिए आरक्षण के लिए ड्रा निकाला जाएगा। ड्रा होने के बाद चुनाव आयोग को सूचित किया जाएगा और उसके बाद आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
खबर यह भी है कि निकायों के चुनाव फरीदाबाद और गुरुग्राम नगर निगम से पहले हो सकते है। इसका कारण यह है कि निकायों में मतदाता सूचियों में संशोधन का काम आयोग शुरू कर चुका है।
आपत्तियां और सुझाव दुरुस्त करने के बाद आयोग सभी 23 निकायों में मतदाताओं की फाइनल सूची जारी करेगा। चुनाव की पूरी प्रक्रिया निपटाने के लिए आयोग को कम से कम 25 दिन का समय चाहिए होगा।
आपके बता दें कि कानून के अनुसार कार्यकाल पूरा होने से पहले सभी प्रक्रिया पूर्ण करके चुनाव कार्यक्रम घोषित करना जरूरी होता है लेकिन हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करीब डेढ़ वर्ष की देरी से हुए। इसी तरह से 43 निकायों के चुनावों में भी सवा साल से अधिक की देरी हुई। ऐसे ही हालात गुरुग्राम व फरीदाबाद नगर निगम के अलावा इन 23 निकायों के चुनावों में बने हुए हैं।