हरियाणा के दीपक पुनिया को मिला "लोहागढ़ केसरी" का खिताब, भरतपुर स्टेडियम को लेकर की बड़ी घोषणा

हरियाणा में खेल कुद का कितना महत्त्व है इसके कोई अनजान नहीं है शायद ही ऐसा कोई गांव होगा जिसमे से कोई खिलाड़ी नही होगा, शुरू से ही हरियाणा में कुश्ती दंगल का प्रचलन रहा है पहलवान इस आखाड़ा की जमीन पर अपने दाव पेंच लड़ाते है। कभी राष्ट्रीय तो कभी अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है ।
वही जिला कुश्ती संघ और भूरी सिंह व्यायामशाला के सहायोग से लोहागढ़ स्टेडियम में 42वें लोहागढ़ केसरी दंगल का आयोजन किया गया.
इस कुश्ती दंगल में लोहागढ़ केसरी खिताब की कुश्ती दिल्ली के पहलवान विक्की चाहर और सोनीपत, हरियाणा के दीपक पूनिया के बीच कुश्ती का दंगल हुआ . दीपक ने इसमें अपनी विजय दर्ज कराई आयोजन समिति की ओर से 1 लाख 11 हजार रुपये, गुर्ज, टी शर्ट व मेवा प्रदान किया गया.
उपविजेता रहे नई दिल्ली के विक्की चाहर को 51 हजार रुपये व अन्य सामग्री पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई. इसी खिताब की कुश्ती में तीसरे स्थान पर दिल्ली के आशीष छत्रपाल और चौथे स्थान पर भीलवाड़ा के लक्ष्य रहे. कुश्ती दंगल के दौरान तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने भी आउट ऑॅफ टर्न नियुक्ति देने के साथ ही विजयी खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि में भी वृद्वि कर दी है.
भरतपुर में खिलाड़ियों के लिए होगा इन्फ्रास्ट्रक्चर
परंपरागत खेलों को सहेजने की जरूरत बताते हुए गर्ग ने कहा भरतपुर में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए सलीम दुर्रानी स्टेडियम बनाया जाएगा और इनडोर स्टेडियम का निर्माण भी शीघ्र पूरा कराया जाएगा. एमएसजे कॉलेज के खेल मैदान को विकसित करने के साथ ही मल्टीपर्पज़ स्कूल में खोले गए खेल संगम में पर्याप्त खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की
जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सीताराम गुप्ता ने कहा कि भरतपुर में होने वाले कुश्ती दंगल कुश्ती के इंडियन स्टाइल को जिंदा रखे हुए हैं. जिला कुश्ती संघ के महासचिव चुन्नी कप्तान ने कहा कि दंगल में आने वाले पहलवानों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं ताकि आने वाले सालों में अधिक से अधिक पहलवान इस दंगल में शामिल हो सकें.