Haryana Weather: हरियाणा में फिर दिखेगा मौसम का कहर ! आज और कल भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

हरियाणा-पंजाब में लगातार बारिश का दौर जारी हैं। दोनों राज्यों में बरसात की स्थिति देखते हुए फिर से बाढ़ की चिंता सताने लगी है। वहीं पंजाब के कई जिलों में कल रात, यानी शनिवार से बारिश का दूसरा दौर शुरू हो चुका है।
इस हालत में किसानों को सबसे ज्यादा नुक्सान झेलना पड़ा है। किसानों की हजारों एकड़ फसल पानी में डूब गई है। वहीं पौंग बांध से रविवार शाम 6 बजे को ब्यास दरिया में 22300 क्यूसिक पानी छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार बाढ़ से हरियाणा में 1298 गांव और पंजाब में 1414 गांव प्रभावित हुए हैं। लगभग 5.50 लाख एकड़ से ज्यादा फसल पानी में खराब हो गई है।
मौसम विभाग द्वारा आज 17 और 18 जुलाई को पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की संभावना है।
ब्यास से सटे तलवाड़ा, मुकेरियां, दसूहा, टांडा में हाई अलर्ट जारी किया गया। लुधियाना, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, फरीदकोट, बठिंडा और फिरोजपुर में बारिश हुई। मानसा जिले में चांदपुरा बांध की मरम्मत के लिए सेना ने मोर्चा संभाला है। सरकार ने सोमवार से सभी स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है।