Haryana Weather: हरियाणा में आज फिर जमकर बरसेंगे बादल ! कई दिनों तक एक्टिव रहेगा मानसून, जाने मौसम विभाग का पूर्वानुमान

हरियाणा में अभी भी लगातार बारिश की संभावना बनी हुई हैं। मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 26 जुलाई के बाद से मानसून फिर से एक्टिव हुआ है, जिस वजह कई भागों में लगातार बारिश हो रही है।
विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज भी हरियाणा के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। पिछले साल के मुकाबले इस साल प्रदेश में अधिक बारिश हुई है।
एक जुलाई के बाद से लगातार शुरूआती दोनों सप्ताह अच्छी बारिश हुई। हालांकि चौथे सप्ताह में भी हर दिन बारिश देखने को मिल रही है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में राज्य के 17 जिलों में बारिश हुई है।
बता दें कि कल रेवाड़ी में पूरा दिन बादल छाए रहे और तीन घंटे तक बारिश होती रही है। जगह-जगह जलभराव हो गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अब राज्य में कई दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह बना रहेगा। कहीं तेज बारिश होगी तो कहीं हल्की से माध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।