Haryana Weather Alert: हरियाणा में इस तारीख से फिर बरसेगी आफत, आज भी होगी कई जगह बूंदाबांदी, किसानों के चेहरे मुरझाए

Haryana Weather Alert: हरियाणा में पहली बार ऐसा हुआ है कि मार्च के महीने में इतनी बारिश और ओलावृष्टि हुई हो।
अप्रैल आ गया है लेकिन बताया जा रहा है कि अभी भी हरियाणा के किसानों के सिर से आफत टली नहीं है। अप्रैल के पहले दिन जहां कुछेक स्थानों पर बारिश की गतिविधि जारी रहेगी, वहीं 2 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा,
लेकिन 3 अप्रैल को फिर से बारिश होगी। खेतों में गेहूं की फसल पक कर तैयार है, कुछ स्थानों पर कटाई भी शुरू हो गई है, ऐसे में हर तीसरे दिन बदलता मौसम किसानों की नींद उड़ाए है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 3 अप्रैल को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम तक बारिश दर्ज होगी।
वहीं 4 अप्रैल को जीटी रोड बेल्ट के अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र के साथ पंचकूला और यमुनानगर में तेज हवाएं चलने और गरज चमक के साथ बारिश या फिर बूंदाबांदी जारी रहेगी।
बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। 20 प्रतिशत तक उत्पादन गिरने के आसार हैं।
सरकार के क्षतिपूर्ति पोर्टल पर करीब 6 लाख एकड़ में नुकसान के दावे किसानों की ओर से दिए गए हैं।
इनकी क्रॉस चैकिंग हो रही है। बारिश अभी जारी रहती है तो गेहूं के दाने की चमक कम होगी और ये काला भी पड़ सकता है।
मौसम की वजह से प्रति हेक्टेयर 5 क्विंटल तक पैदावार घटने की आशंका जताई जा रही है।