Haryana Vidhansabha Session: हरियाणा विधान सभा में आज क्या क्या हुए हैं सवाल जवाब, देखें पूरी जानकारी

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज सदन में सत्र की पिछली अवधि से इस अवधि के अंतराल में मृत्यु को प्राप्त हुए हरियाणा विधानसभा के भूतपूर्व सदस्य, स्वतंत्रता सेनानी और शहीद जवानों के सम्मान में शोक प्रस्ताव पढ़े गए और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई।
सर्वप्रथम सदन के नेता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोक प्रस्ताव पढ़े। इनके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता और विपक्ष के नेता श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी शोक प्रस्ताव पढ़कर अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवारों को सदन की भावना से अवगत करने का आश्वासन भी दिया। सदन के सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
सदन में जिनके शोक प्रस्ताव पढ़े गए, उनमें हरियाणा विधान सभा के भूतपूर्व सदस्य श्री भूपेन्द्र चौधरी और अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, हास्य अभिनेता, पटकथा लेखक तथा हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड के चेयरमैन श्री सतीश कौशिक शामिल हैं।
सदन में अदम्य साहस व वीरता दिखाते हुए मातृभूमि की एकता व अखंडता की रक्षा करने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हरियाणा के 7 वीर शहीदों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।
इन वीर शहीदों में जिला भिवानी के गांव लक्ष्मणपुरा के सूबेदार राजेश कुमार, जिला चरखी दादरी के गांव बेरला के लीडिंग सीमैन अमित श्योराण, जिला हिसार के गांव जमावड़ी के नायक सतीश कुमार, जिला झज्जर के गांव महराना के नायक योगेश, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव ढाणी जाजमा के सिपाही अशोक कुमार, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव गहली के सिपाही अजय कुमार और जिला जींद के गांव किलाजफरगढ़ के सिपाही अनिल कुमार शामिल हैं।
उपरोक्त के अलावा, सदन में सांसद श्री रमेश चन्द्र कौशिक के ससुर श्री ओम प्रकाश कौशिक, सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा की बुआ सास श्रीमती कुसुम शर्मा तथा विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा की माता श्रीमती निर्मल मल्होत्रा के दुःखद निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया गया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरस्वती नदी के किनारों को ऊँचा उठाने और आस-पास के रिहायशी इलाकों में बाढ़ के पानी को रोकने के लिए सरकार कदम उठा रही है। पानी का सुचारू प्रवाह सरकार की प्राथमिकता है। यदि कहीं पानी के प्रवाह में बाधा आ रही है, तो उसकी जांच करवा कर उसे ठीक किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रश्न काल के दौरान कुरूक्षेत्र जी.टी रोड से झांसा तक सरस्वती नदी पर निर्मित पुलों की संख्या, रिहायशी इलाकों में पानी भरने के संबंध में लगाए गए प्रश्न के उत्तर में बोल रहे थे।
मनोहर लाल ने कहा कि सरस्वती नदी पर जी.टी रोड, कुरुक्षेत्र से झांसा रोड तक बने पुलों में से अधिकतर पुल अवैध हैं। 8 पुल तो वर्ष 2010 से पहले के बने हुए हैं। एक पुल तो वर्ष 2014-15 में बना।
यह पुल ग्रामीणों की मांग पर ही बनाये गए थे। लेकिन अब कहीं यदि पानी के प्रवाह में बाधा आ रही है और क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसे ठीक किया जाएगा और ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों की मांगों को भी ध्यान में रखा जाएगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में ग्रीन बेल्ट पर बनी अवैध इमारतों पर राज्य सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। अब तक सरकार के पास 1500 से अधिक ऐसी चिह्नित इमारतों की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिस पर उपयुक्त कार्रवाई चल रही है और कई ऐसी इमारतों को ध्वस्त किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्न काल के दौरान राज्य में अनुसूचित सड़कों तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर ग्रीन बेल्ट पर बनी अवैध अनधिकृत इमारतों के निर्माण के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
मनोहर लाल ने कहा कि ऐसी इमारतों की विस्तृत जानकारी, चाहे वह आवासीय या व्यावसायिक इमारतें हों, वह कब बनाई गई, उन पर की गई कार्रवाई, एफआईआर की जानकारी इत्यादि सभी जानकारियां सदन के पटल पर रखी गई हैं। इसके बाद भी यदि कोई विशिष्ट इमारत की जानकारी सरकार के पास आएगी, तो उस पर उपयुक्त कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि संबंधित विधायक के पास यदि ऐसी इमारतों की और भी कोई जानकारी है, तो वह सरकार को दें, सरकार द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि समालखा में ऊपरी पुल के पास नाला और सर्विस रोड़ का निर्माण किया जा रहा है जिसको 31 मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।
डिप्टी सीएम आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट-सत्र के दौरान विधायक श्री धर्म सिंह छौकर द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि पानीपत -दिल्ली जीटी रोड़, जो कि एनएच -44 है , पर स्थित समालखा कस्बा में 8 -लेनिंग के कार्य के दौरान वाहन-अंडरपास का निर्माण करके यातायात के लिए खोला गया है। उन्होंने जानकारी दी कि अब यहां नाला और सर्विस -रोड़ का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसको मार्च 2023 के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सहकारी अपेक्स बैंक व हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अन्तर्गत 31 मार्च 2022 तक 306127 किसानों पर 293291.08 लाख रुपए की अतिदेय कृषि ऋण राशि बकाया है।
सहकारिता मंत्री आज विधानसभा बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अन्तर्गत किसानों पर 31 मार्च 2022 के अनुसार कुल 59354 किसानों पर 69878.98 लाख रुपए की अतिदेय कृषि ऋण राशि बकाया है।
हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री डा0 बनवारी लाल ने कहा कि गन्नौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 21.36 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। अब तक लगभग 35 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
जनस्वास्थ्य मंत्री आज विधानसभा बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन कार्यों में कुछ देरी हुई है लेकिन अब इसमें 67 कार्यों में से 10 कार्य पूरे हो चुके हैं और 57 कार्य आगामी जून माह तक पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केवल एक कार्य शेष बचेगा जो आगामी दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।
जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन गांवों में पेयजल पाइप लाइन बिछाई जाती है तो गलियां तोड़ने का कार्य किया जाता है उन गलियों को ठीक करने की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की होती है इसके लिए टेंडर मे प्रावधान किया हुआ है वह ठेकेदार उन गलियों को दुरुस्त करने का कार्य करेंगे l
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना ग्राम फतेहपुर, जिला कुरुक्षेत्र में 94 एकड़ 5 कनाल 1 मरला भूमि में की जा रही है।
डॉ. कमल गुप्ता ने यह जानकारी आज यहाँ हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक श्री सुभाष सुधा द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में दी।
सरकार ने फैसला लिया है कि हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआ ई डीसी) द्वारा इस प्रोजेक्ट को जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा।
डॉ. कमल गुप्ता ने सदन को यह भी बताया कि इस कार्य के लिए एक कमेटी बनाई गई है तथा बजट में 100 करोड़ की राशि को बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये करने का प्रावधान भी किया गया है।
हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री ने कहा कि नगर निगम, यमुनानगर के क्षेत्र में आने वाले रादौर विधानसभा क्षेत्र के गांवों और शहर के लिए 401 लाख रुपये का बजट तय किया गया है।
डॉ. कमल गुप्ता आज यहां चल रहे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री बिशन लाल द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि नगर निगम, यमुनानगर के क्षेत्र में आने वाले रादौर विधानसभा क्षेत्र के गांवों और शहर में कुल 20 कार्य हैं जिनमें से 10 सामुदायिक केंद्र , तीन अम्बेडकर भवन तथा पांच अनुसूचित जाति चौपाल, दो पिछड़े वर्गों की चौपाल हैं, जिनमें कुछ सुविधाएँ जैसे कि रसोई घर, शौचालय, चार- दीवारी आदि के लम्बित निर्माण कार्य आगामी 30 सितम्बर, 2023 तक पूरे कर दिए जाएंगे।
हरियाणा के शिक्षा एवं हरिटेज मंत्री कंवर पाल ने बताया कि पुरातत्व विभाग द्वारा सिरसा में थेहड़ के जिन परिवारों को विस्थापित किया गया था, उनके लिए सिरसा के उपायुक्त ने नाथूसरी चौपटा क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए प्लाट आवंटन हेतु भूमि की पहचान कर ली है।
जिला प्रशासन द्वारा पेश की गई पुनर्वास योजना के आधार पर पुरातत्व विभाग ने एक विस्तृत प्रस्ताव भी तैयार किया है जो सरकार के विचाराधीन है। इस प्रस्ताव को शीघ्र ही केबिनेट में लाया जाएगा।
श्री कंवर पाल आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट-सत्र के दौरान विधायक श्री गोपाल कांडा द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि थेहड़ के इन विस्थापितों को वर्तमान में सिरसा के सेक्टर-19 में हाउसिंग बोर्ड के 788 फ्लैट आवंटित किये गए हैं। उन्होंने ‘प्राचीन संस्मारक एवं पुरातत्वीय स्थल एवं अवशेष अधिनियम 1958’ के अधीन संरक्षित भूमि से अतिक्रमण हटाने के मामले में 15 सितम्बर,2017 को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायायलय द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इन अदालती आदेशों में सरकार को संरक्षित स्थल को मुक्त करवा कर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण उत्खनन का कार्य शुरू करवाने सहित पूर्ण रोड़ मैप बनाकर शपथपत्र देने को कहा था। इन आदेशों की अनुपालना में राज्य सरकार कदम उठा रही है।
खरखौदा विधानसभा क्षेत्र के गांव गोरड़, भदाना, रोहट, खुर्मपुर, बिधलान और रिढाऊ गांवों के खेतों में जमा बारिश का पानी पहले ही निकाला जा चुका है।
इसके अलावा, इस समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए 19.01.2023 को आयोजित हुई हरियाणा राज्य सूखा राहत और बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की 54वीं बैठक में 346.70 लाख रूपये की लागत की 5 योजनाऐं स्वीकृत की गई हैं।
कृषि मंत्री विधानसभा सत्र के दौरान एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।