हरियाणा परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों के लिए नया नियम किया जारी, अब प्राइवेट फिलिंग स्टेशन से डीजल भरवाने पर लगाई रोक

 


हरियाणा परिवहन विभाग ने वीरवार को बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा रोडवेज की बसों में अब डिपो में स्थापित किए गए फिलिंग स्टेशनों से ही डीजल भरवाया जाएगा। सरकार ने सभी डिपो महाप्रबंधकों को पत्र जारी करते हुए अपने ही फिलिंग स्टेशन से बसों में डीजल भरने के आदेश जारी किए हैं। पिछले डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से बाहर Private petrol pump संचालकों के साथ अनुबंध कर बसों में डीजल भरवाया जा रहा था लेकिन पंप संचालकों द्वारा गड़बड़ी की शिकायतें विभाग के पास पहुंच रही थी। इस कारण विभाग को यह फैसला लेना पड़ा। 

बता दें कि पिछले माह 18 अप्रैल सेे नरवाना सब डिपों की बसों में अनुबंध के जहां से डीजल भरवाया जाता था, उस फिलिंग स्टेशन संचालक द्वारा रोडवेज को चूना लगाया जा रहा था। इसकी रिपोर्ट भी रोडवेज की कमेटी ने बनाकर जीएम को सौंपी थी। एक मई को रोडवेज की जांच कमेटी ने पेट्रोल पंप पर जाकर जांच की थी तो पांच लीटर तेल में करीब आधा लीटर तेल का घपला मिला था। 

इस मामले में रोडवेज कर्मचारियों ने पंप संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर पुलिस को एफआइआर दर्ज करने की सिफारिश भी की थी। अब विभाग के संज्ञान में मामला आने के बाद रोडवेज ने प्राइवेट पेट्रोल पंप संचालकों से अनुबंध खत्म करते हुए खुद के फिलिंग स्टेशन से ही तेल भरवाना शुरू कर दिया है। 

डेढ़ साल पहले तेल के रेट बढ़े थे तो डिपो में स्थापित फिलिंग स्टेशन कर दिए थे बंद

बताते चलें कि पिछले साल थोक में तेल के भाव महंगे होने के बाद रोडवेज ने खुद के फिलिंग स्टेशन के लिए तेल खरीदना बंद करके बाहर प्राइवेट पेट्रोल पंप से बसों में तेल डलवाना शुरू कर दिया था। जींद डिपो में 160 से अधिक बस आनरूट रहती हैं, जो दिनभर में 30 हजार किलोमीटर से तय करती है। 

दिनभर में बसे सात हजार लीटर से ज्यादा डीजल की खपत होती है। बस एक लीटर डीजल में चार किलोमीटर से ज्यादा ज्यादा दूरी करती है। रूट पर चलने से पहले रोडवेज बसों में डीजल भरवाया जाता है। बस में लगभग 250 लीटर डीजल आता है। अब खुद के फिलिंग स्टेशन से डीजल लेने के बाद प्राइवेट पंप संचालकों की मनमानी पर रोक लगेगी। 

खुद के फिलिंग स्टेशन से डीजल लेना किया है शुरू

लगभग एक साल पहले जब थोक में तेल के भाव महंगे हो गए थे तो रोडवेज ने खुद के फिलिंग स्टेशन के लिए तेल खरीदना बंद करके पेट्रोल पंप से बसों में तेल डलवाना शुरू कर दिया था। विभाग के निर्देशानुसार अब रोडवेज बसों में खुद के फिलिंग स्टेशन से ही रोडवेज बसों में डीजल भरवाना शुरू कर दिया गया है और बाहर के पेट्रोल पंपों से डीजल लेना बंद कर दिया गया है।