Haryana Summer Vacation: हरियाणा में स्कूलों की कब से कब तक होंगी छुट्टियां, जानिए कब होगा समर वेकेशन ?

Yuva Haryana: स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सबसे अच्छा टाइम होता है समर वेकेशन। जिसका इंतजार वह सालभर करते हैं। 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है वहीं दसवीं का रिजल्ट आज आने वाला है। इसी में कक्षा 1 से लेकर 11 वीं तक विद्यार्थियों को स्कूल से मिलने वाली छुट्टी का इंतजार रहता है।
इस समय देश भर में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। इस मौसम में बच्चों को स्कूल आना एक आफत लगता है. स्कूल आने के टाइम तो भी मौसम सुबह का होता है तो ठंडा होता है लेकिन जब स्कूल की छुट्टी होती है तो मौसम बहुत गर्म हो जाता है तो बच्चो को लगता है कि कब स्कूल के समर वेकेशन होंगे।
हरियाणा के स्कूलों में पिछले समय से समर वेकेशंस 30 दिनों का होता है यनि कि यह छुट्टियां 1 जून से 30 जून तक होती है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी हरियाणा में 30 दिनों के लिए स्कूल बंद होंगे यानी कि 1 जून से 30 जून तक।
हालांकि अभी तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और निजी स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों को लेकर कोई तारीख घोषित नहीं की है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बढ़ती गर्मी की वजह से मई के आखिरी हफ्ते में ही समर वेकेशन शुरू हो जाएगा।।
भीषण गर्मी का प्रकोप देखते हुए देश के कई राज्यों में समर वेकेशन की घोषणा कर दी है. इससे बच्चों को प्रचंड गर्मी से छुटकारा मिलेगा और स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। तो वहींकई बच्चे इन समर वेकेशंस में हिल स्टेशंस पर घूमने का प्लान भी कर रहे हैं।