Haryana Suicide News : हरियाणा में जमीनी विवाद के चलते व्यक्ति ने किया सुसाइड, जहरीला पदार्थ निगल कर फेसबुक पर डाली वीडियो, जानिए कहां का है मामला

Haryana Suicide News : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव बिशनगढ़ में एक व्यक्ति जमीनी विवाद के चलते सुसाइड कर लिया।
और फेसबुक पर जहरीला पदार्थ निगल कर वीडियो डाल दी।
वहीं पुलिस को मृतक मोहन लाल (35) की जेब से सुसाइड नोट भी मिला।
मोहन लाल ने वीडियो और सुसाइड नोट में गांव के सरपंच अमित, अपने चाचा उमाकांत और चाची संगीता को सुसाइड के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
क्या कहना है भाई का
कमलजीत उर्फ सोनू निवासी बिशनगढ़ ने बताया कि उसके छोटे भाई ने खेत में जाकर जहरीला पदार्थ निगल लिया था।
इस बारे में उसने उसे कॉल करके बताया था। उसने मौके पर पहुंच कर तुरंत मोहन लाला को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां मोहन लाल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक की जेब में मिला सुसाइड नोट
फेसबुक पर जारी वीडियो में उसके भाई ने उमाकांत, संगीता व सरपंच अमित से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की बात कही है।
सुसाइड नोट में भी तीनों के नाम लिखे हैं। कमलजीत के अनुसार, उसने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस को सुसाइड नोट और वीडियो भी दे दिया हे, जिसके आधार पर केस की जांच की जा रही है।
झूठी शिकायत देने की वजह से था परेशान मृतक
सोनू ने बताया कि पिछले कई साल से उनका चाचा उमाकांत और चाची संगीता, दादा बक्शी राम व दादी कामनी निवासी सेक्टर-13 तथा उमाकांत की माता पुष्पा देवी के साथ खेती बाड़ी, रिहायशी मकान तथा जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा है।
जमीनी मामला अदालत में है विचाराधीन
2 दिन पहले 10 मई की रात सुखदेव, उमाकांत व उसकी पत्नी संगीता के साथ चाचा सुखदेव के मकान पर जमीनी बंटवारे के बारे में आपस में कहासुनी हुई थी।
कहासुनी में बाद उमाकांत व उसकी पत्नी संगीता ने उनके पूरे परिवार के खिलाफ लड़ाई झगड़ा करने की शिकायत दी थी।
इस झूठी शिकायत से मोहन काफी परेशान था।
क्या कहना है पुलिस का
कृष्णा गेट थाना पुलिस के प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर उमाकांत, संगीता व सरपंच अमित के खिलाफ IPC की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है।
मामले को लेकर सरपंच अमित कुमार से बातचीत करनी चाही तो उनका मोबाइल बंद आ रहा है।