Haryana Sarso Kharid: किसान भाईयों के लिए बड़ी खबर, इन जिलों में सरसों की खरीद का आखिरी दिन, कल मंडियों में दिखा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का रेला

 

Haryana Sarso Kharid: हरियाणा के 6 जिलों में सरसों की सरकारी खरीद क्या खुली, सभी जिलों की मंडियों में जमकर किसान सरसों लेकर आए।

दरअसल हरियाणा सरकार ने 6 जिलों में दो दिन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5450 रुपए प्रति पर सरसों की कॉमर्शियल खरीद का ऐलान किया था।

पहले दिन रेवाड़ी शहर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का रेला उमड़ पड़ा। 

रात 12 बजे से ही नई अनाज मंडी के बाहर सरसों से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतार लगनी शुरू हो गई 

और सुबह होते-होते ये कतार सरकुलर रोड से होते हुए नाईवाली चौक को भी पार कर गई। 

दूसरी तरफ भी सचिवालय के साथ लगती सड़क से बावल रोड तक लाइन पहुंच गई।

ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के उमड़े हुजूम से शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाला सरकुलर रोड भी पूरी तरह जाम हो गया। 

बंद खरीद को केवल 2 दिन के लिए शुरू करने के चलते किसान बड़ी संख्या में पहुंचे और रेवाड़ी, कोसली और बावल मंडी में एक ही दिन में कुल मिलाकर रिकार्ड 1 लाख 19 हजार क्विंटल से अधिक की आवक हुई।

कितनी अधिक उपज किसानों के घरों में बिना बिक्री के है इसका अंदाजा इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है। 

सुबह से रात तक 12 घंटे के दौरान रेवाड़ी के जिले की तीनों मंडियों में 5769 गेट पास कटे, यानी इतने वाहनों ने मंडियों में उपज लेकर एंट्री की। 

हालांकि मंडी में पहुंचने के बाद भी सभी किसानों की सरसों खरीदी नहीं गई थी।