Yuva Haryana

हरियाणा में सरपंचों की चौधर पर खतरा, होगी सख्त कार्रवाई, मार्कशीट फर्जी मिलने पर मिला नोटिस

हरियाणा सरकार ने सरपंचों की मार्कशीट और डिग्रियां चेक कर कार्रवाई करनी शुरु कर दी है।

 

Haryana Government: हरियाणा सरकार ने सरपंचों की मार्कशीट और डिग्रियां चेक कर कार्रवाई करनी शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि जींद में गांगोली और थुआ गांव के सरपंचों की दसवीं की मार्कशीट जांच में फर्जी पाई गई है। दोनों सरपंचों को प्रशासन की ओर से आखिरी नोटिस जारी किया गया है। 

दरअसल जिला प्रशासन ने सरकार से यह सूचना मांगी है कि हरियाणा सरकार किन-किन शिक्षा बोर्डों की मान्यता देती है। अब जिन सरपंचों की मार्कशीट बिना मान्यता वाले बोर्ड की मिली तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।बताया जा रहा है कि अब इन दोनों को अपनी चौधर गंवानी पड़ सकती है। वहीं प्रशासन ने जांच शिकायत पर कराई थी, बाकी सरपंचों की मार्कशीट की भी जांच चल रही है। 

आपको बता दें कि साल 2022 में दो नवंबर को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हुए थे। इनमें जिले भर में कई गांवों में नवनिर्वाचित सरपंच के दस्तावेजों को फर्जी बताते हुए कुछ लोगों ने इसकी शिकायत डीसी कार्यालय में दी है। 

डीसी ने संबंधित एसडीएम से इस मामले में जांच के आदेश दिए। जिन गांवों के खिलाफ शिकायत आई है, उनके सरपंचों के दस्तावेजों की जांच अब की जा रही है। 

पहले गांगोली गांव के सरपंच कृष्ण की मार्कशीट को फर्जी बताते हुए गांगोली गांव निवासी महेंद्र ने शिकायत दी थी। इसकी जांच की गई तो यह शिकायत सही मिली। वहीं गांव थुआ निवासी सुरेश और अन्य लोगों ने गांव के सरपंच राजेश के खिलाफ शिकायत देकर इसकी मार्कशीट को भी फर्जी बताया था। 

इसकी जांच में यह मार्कशीट फर्जी मिली। राजेश ने 10वीं कक्षा पंजाब शिक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण दिखाई है। इसकी जानकारी पंजाब शिक्षा बोर्ड से मांगी गई तो बोर्ड ने ऐसी कोई मार्कशीट जारी करने से मना किया।