नए अवतार में सड़को पर फर्राटे भरेगी हरियाणा रोड़वेज, न्यू लुक के साथ मिलने वाले है दमदार फीचर्स

Yuva Haryana: हरियाणा रोडवेज को नए लुक में डिजाइन किया जा रहा है । इन नई बसों में यात्रियों अनेको प्रकार की सुविधा मिलने जा रही है। ये हरियाणा रोड़वेज पूरी तरह से सुविधाओ से लैस होगी । इसमें यात्रियों को बैठने के लिए अच्छी सीट होंगी और उसके साथ लैपटॉप और फ़ोन चार्ज का भी प्वाइंट होगा।
लंबे सफर करने वाले ड्राइवरों और कर्मचारियों के लिए सोने के लिए अलग से बढ़ती जाएगी तथा आप यह बसें 52 की जगह 56 सीटों की होंगी हरियाणा के रोडवेज बेड़े में 806 नई बस से शामिल की गई है।
इन बसों की बॉडी बनने की प्रक्रिया गुरुग्राम में शुरू की गई है हरियाणा रोडवेज ने इन बसों के चेचिज खरीद ली गई है जिसके अशोक लीलैंड से परचेज किया । इसे बीएस-6 की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इससे पुरानी बसों की तुलना में प्रदूषण नहीं होगा और बस के अंदर तक पहुंचने वाले इंजन के चलने की आवाज भी नहीं आएगी। इससे यात्रियों को बसों की आवाज से लेकर बाहरी शोर से निजात मिलेगी।