हरियाणा में धार्मिक यात्रा को लेकर हुई हिंसा से प्रभावित हुई रोड़वेज सेवा, इन रूटों पर बसों के संचालन पर रोक

 

Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में धार्मिक यात्रा को लेकर हुई हिंसा का असर यातायात व्यवस्था पर भी दिखाई दे रहा है। रेवाड़ी जिले से कई रूटों पर रोड़वेज बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। नूंह में बढ़ती हिंसा को देखते हुए रेवाड़ी से नूंह, तावड़ू, सोहना, पलवल रूट पर अब बसों का संचालन नहीं होगा।

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा, हरिद्वार, अलीगढ़ जाने वाली बस सेवाओं पर भी फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई है। बसों का संचालन अगले आदेश तक प्रतिबंध ही रहेगा।

दूसरे प्रभावित जिलों पर भी नजर

नूंह में हुई हिंसा से राज्य के दूसरे जिले भी प्रभावित हुए हैं। नूंह, फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, सोनीपत जिलों में बसों के संचालन को लेकर हरियाणा रोडवेज के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं।

हालांकि अभी रेवाड़ी के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों को लेकर ही विभागीय अधिकारियों ने फैसला लिया है। बाकी जिलों को लेकर भी शाम तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।