हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर की हादसे में मौत, जानें कहां हुई दुर्घटना

हरियाणा के लाडवा के गांव ब्रहाण के पास एक ऑल्टो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार हरियाणा रोडवेज के परिचालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसविंद्र सिंह (40) निवासी ब्रहाण के रूप हुई। जसविंद्र सिंह कुरुक्षेत्र डिपो में तैनात था।
बीती रात को वह अपनी ड्यूटी खत्म करके बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच हादसा हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। थाना लाडवा में दर्ज शिकायत में रमेश पाल निवासी ब्रहाण ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे वह दूध बेचकर अपनी बाइक पर लाडवा बस अड्डे पहुंचा था। यहां उसे उसका चचेरा भाई यशपाल और जसविंद्र सिंह मिल गए।
बातचीत करके वह यशपाल के साथ और जसविंद्र सिंह अपनी बाइक पर घर के लिए चले थे। जसविंद्र अपनी बाइक पर उनसे आगे चल रहा था। जैसे ही करीब पौने नौ बजे वे अपने गांव के सरपंच के खेत के पास पहुंचे तो गांव की ओर से आए ऑल्टो कार चालक ने जसविंद्र की बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही जसविंद्र बाइक सहित सड़क पर गिर गया और जख्मी हो गया। उसने बड़ी मुश्किल से खुद को कार की टक्कर होने से बचाया।
तुरंत बाइक को रोककर जसविंद्र को संभाला और कार से सरकारी अस्पताल लाडवा पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने जसविंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी अस्पताल कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया। कुरुक्षेत्र पहुंचने पर चिकित्सकों ने जसविंद्र की जांच करके उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।