हरियाणा पुलिस ने की बडी कार्यवाही, गैंगस्टर हिमांशु के 36 स्थानों पर की छापेमारी

 
Yuva Haryana: हरियाणा पुलिस हिमांशु उर्फ भाऊ और उसके साथियों के रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, सोनीपत और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है. 36 लोकेशन पर छापेमारी शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई और शाम तक जारी रही. बताया जा रहा है कि 350 से भी ज्यादा संख्या में पुलिसकर्मी छापेमारी में शामिल रहे. इस बीच पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की. अलग-अलग स्थानों के पुलिस ने कई मोबाइल, सिम कार्ड, बैंक अकाउंट के पासबुक, चेकबुक वगैरह बरामद किए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को 19 मोबाइल फोन मिले. छापेमारी में अलग-अलग जगहों से 6 सिम कार्ड, 14 पासबुक, तीन चेक बुक, एक पेन ड्राइव और डोंगल, दो पैन कार्ड, पांच नोटबुक और 9 आधार कार्ड बरामद किए. रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया इस दौरान हिमांशु उर्फ भाऊ के कई साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. पुलिस ने बताया कि सागर उर्फ यमराज, राहुल उर्फ हुल्ली, जसबीर उर्फ जिंक, अमन और साहिल के ठिकानों पर छापेमारी की.
पुलिस ने घोषित किया एक लाख रुपए का इनाम
हिमांशु उर्फ भाऊ का अपराध की दुनिया में पैर जमा हुआ है. उसके खिलाफ रोहतक में 12 और झज्जर में हत्या के सात मामले हैं. इनके अलावा हत्या की कोशिश, डकैती और अन्य अपराधों में कई केस दर्ज हैं. रोहतक पुलिस ने उसपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है और झज्जर पुलिस ने 55 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. उसके साथी साहिल भी 10 हजार का इनामी है.
स्कूल के समय से अपराध की दुनिया में हिमांशु
हिमांशु, बताया जाता है कि अपने स्कूल के दिनों से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. 2020 में उसने एक ग्रामीण पर गोली चला दिया था. गिरफ्तार कर उसे बाल संरक्षण केंद्र में रखा गया. यहां से भागने के बाद उसका कुछ पता नहीं चला है. उसने 2022 में एक फर्जी पासपोर्ट भी बनाया था. पुलिस पहले भी उसके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. 13 अप्रैल की रेड में उसके ठिकाने से 60 मोबाइल, 44 सिम कार्ड, सात लाख कैश, दो बाइक और 16 जिंदा कारतूस समेत पासबुक, पासपोर्ट, डायरी वगैरह बरामद किया था.