Yuva Haryana

Haryana Police: हरियाणा में खाकी पर सवालिया निशान, JCB छोड़ने की एवज में मांगे एक लाख, रिश्वत लेता पुलिस विभाग का ड्राइवर गिरफ्तार

Haryana Police: हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस पर फिर से सवालिया निशान खड़े हो गए है। यहां पुलिस के  कर्मचारियों और अधिकारियों की ओर से रिश्वत लेने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को थाना साढौरा का एसएचओ धर्मपाल 50 हजार रुपये की रिश्वत के साथ काबू किया था, वहीं अब छछरौली थाना में चालक 10500 रुपये की घूस लेते विजिलेंस के हत्थे चढ़ गया। 

 

Haryana Police: हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस पर फिर से सवालिया निशान खड़े हो गए है। यहां पुलिस के  कर्मचारियों और अधिकारियों की ओर से रिश्वत लेने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को थाना साढौरा का एसएचओ धर्मपाल 50 हजार रुपये की रिश्वत के साथ काबू किया था, वहीं अब छछरौली थाना में चालक 10500 रुपये की घूस लेते विजिलेंस के हत्थे चढ़ गया। 

दरअसल विजिलेंस टीम ने छछरौली थाने में तैनात ड्राइवर संजीव को रंगे हाथ 10500 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।पुलिस की ओर से पकड़ी गई जेसीबी को छोड़ने के मामले में ड्राइवर से एक लाख की मांग की गई थी। थाना छछरौली में पड़ने वाले गांव नगला के रहने वाले लुकमान ने विजिलेंस को शिकायत दी कि थाने में उसकी JCB मशीन पुलिस की ओर से पकड़ ली गई है।

पुलिस ने JCB मशीन छोड़ने की एवज में एक लाख रुपये की मांग की है। लुकमान की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने रेड कर थाने में तैनात ड्राइवर को 10500 की नकदी के साथ रंगे हाथ काबू किया है। विजिलेंस की टीम आरोपी संजीव को आगामी कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई है।