Haryana Police: हरियाणा में पुलिस वाले ने किया सुसाइड, लिखे ये शब्द- मुझे फंसाया गया है गलत

Haryana Police: हरियाणा के पानीपत में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली।
वहीं पुलिस ने सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे सिविल अस्पताल भिजवाया।
परिजनों और साथी कर्मियों के बयानों के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बलराज पानीपत के गांव राजाखेड़ी का रहने वाले थे।
जोकि एस्कॉर्ट गार्द में ड्यूटी पर तैनात थे। शुक्रवार सुबह गार्द में जेल में गया था।
जहां संतरी पोस्ट में उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीली गोलियां खा ली। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।
आनन-फानन में उन्हें तुरंत सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
जहां उपचार के दौरान दोपहर बाद उनकी मौत हो गई।
फिलहाल SPO के जहर खाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। वह बीते करीब साढ़े 4 साल से पानीपत पुलिस में सेवारत थे।
वहीं सतीश कुमार ने बताया कि वो बलराज के जीजा हैं।
बलराज सुबह शुक्रवार सुबह ठीक अवस्था में घर से ड्यूटी पर गया हुआ था। उन्हें पुलिस से सूचना मिली की बलराज ने जहर खा लिया है।
जब मेरी डॉ. से बात हुई तो उन्होंने बताया था कि बलराज ने आखिरी शब्द यही कहा था कि मुझे गलत फंसाया गया है, मेरा कोई कसूर नहीं है।
इसके बाद उसे वेंटिलेटर पर डाल दिया गया था। बलराज 3 बच्चों का पिता था।
वहीं, उन्होंने कहा कि परिजनों को नहीं पता कि बलराज किस केस की बात कह रहा था। उसके साथ क्या चल रहा था।