हरियाणा पुलिस को मिली बडी कमियाबी, एटीएम फ्रॉड सेल ने सुलझाए 110 अनट्रेस मामले

 

Yuva Haryana आज़ लोग अमीर होने के लिए शार्ट कट ले रहे है । इसके लिए लोग फ्रॉड करना शुरू कर देते है । इसी कड़ी में लोग एटीएम फोर्ड नया तरीका अपनाते है । हरियाणा पुलिस भी इस तरह के क्राइम को खत्म करने के लिए जी तोड़ मेहनत करती है । राज्य अपराध शाखा की एंटी एटीएम फ्राड सेल ने पिछले 10 महीने में एटीएम धोखाधड़ी के 110 अनट्रेस मामलों को सुलझाते हुए 81 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

 

इनके कब्जे से 17 लाख रुपये और 17 एटीएम बरामद हुए। एटीएम कार्ड बदलने और कार्ड क्लोनिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे निपटने के लिए पिछले साल अगस्त में सभी 22 जिलों में एटीएम फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल गठित की गई थी।
अतिरिक्त पुलिस निदेशक ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए एटीएम ठगों से पांच वाहन और डिजिटल डिवाइस भी रिकवर किए गए हैं। उन्होंने ठगी से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि जब भी एटीएम का प्रयोग करें तो चेक कर लें कि कहीं कोई डिवाइस तो नहीं है। कार्ड डालने से पहले खुद चेक करें। स्किमिंग डिवाइस, कीपैड लूज है तो कार्ड का प्रयोग न करें।
इन बातों का खास ध्यान रखें
ओपी सिंह के अनुसार, हो सकता है वहां हिडन कैमरा लगा हो। इससे बचने के लिए पासवर्ड डालते समय दूसरे हाथ से ढक लें। जिस एटीएम में पहले से दो-तीन लोग खड़े हों, वहां यूज करने से बचें। किसी से मदद न लें और न ही किसी को कार्ड दें। यही लोग बातों में उलझाकर कार्ड बदल देते हैं। भरोसेमंद जगह पर ही कार्ड प्रयोग करें। कुछ समय बाद एटीएम का पासवर्ड बदल लें।
ठगी होने पर यह करें
जैसे ही डेबिट कार्ड बदले जाने की जानकारी मिले, तुरंत अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर काल कर कार्ड को ब्लाक करा दें। सरल वेबसाइट के माध्यम से भी एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। इसी के साथ साइबर अपराध की शिकायत के लिए 1930 पर संपर्क करें। cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ठगी होने पर तुरंत अपने खाते को ब्लॉक करवाएं और नजदीकी थाने से संपर्क करें। आपको लगे की खाते में कोई गड़बड़ी हुई तो बैंक को कॉल कर कार्ड को ब्लॉक कराएं।