Haryana News: हरियाणा के रोहतक में नकदी और जेवरात लेकर महिला फरार, पीछे छोड़ गई एक साल की बच्ची
Updated: May 14, 2023, 10:43 IST

Haryan News: हरियाणा के रोहतक में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महज साल भर की मासूम बेटी को छोड़कर महिला पांच लाख की नकदी और जेवरात लेकर लापता हो गई है।
गुमशुदगी का मामला दर्ज
बता दें कि पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके बाद से एक साल की बेटी है। 12 मई को सुबह आठ बजे पिता का फोन आया। बेटा आपकी पत्नी घर पर नहीं है। उसने घर आकर देखा लेकिन पत्नी का कहीं सुराग नहीं लगा। घर के अंदर से पांच लाख की नकदी व जेवरात भी नहीं थे।
महज दो साल पहले हुई थी शादी
घटना का पता चलते ही पति ने महिला को हर जगह ढूंढा लेकिन उसकी पत्नि कहीं नहीं मिली। बता दें कि एक साल की बेटी भी घर पर थी। पत्नी को रिश्तेदारी व उसके मायके तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं लग रहा है।