Yuva Haryana

Haryana News : हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 की मौत एक की हालत गंभीर; जानें क्या है पूरा मामला

हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां बीती रात गन्नौर में बड़ा हादसा हो गया। 

 

Haryana News : हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां बीती रात गन्नौर में बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बीएसटी रोड पर ई-रिक्शा को एक गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतकों की नहीं हुई पहचान

कहा जा रहा है कि एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई हैं जिसकी हालत गंभीर है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा दिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई। घायल का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुटी है।

क्या है पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को कुछ व्यक्ति ई-रिक्शा में सवार होकर जाने के लिए निकले थे। बीएसटी रोड पर रिक्शा जब पहुंची तो एक गाड़ी ने उसे जोरदार  टक्कर मार दी। जिसके बाद ई-रिक्शा का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और इ रिक्शा पलट गई। रिक्शा के पलटने से लोग सड़क पर गिर गए तो गाड़ी ने उनको कुचल दिया।