Haryana News: हरियाणा में बदलेगी अस्पतालों की तस्वीर, 162 PHC तोड़कर नई बिल्डिंग बनाने की तैयारी

Haryana News: हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि सूबे की 162 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) अब एक जैसे दिखेंगे।
इसके लिए सरकार ने डिजाइन तैयार कर लिया है।
PHC के जर्जर भवनों को नए सिरे से बनाया जाएगा।
इसके साथ ही PHC स्तर पर ECG और एक्स-रे की सुविधा भी मरीजों की दी जाएगी।
ये दावा हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया।
विज ने बताया कि विभाग को आदेश दिया गया है कि जितनी भी टूटी-फूटी हमारी PHC हैं, उनके भवन को दोबारा बनाया जाए।
विज ने बताया कि सरकार ने यह तय किया है कि जो भी दवाई देंगे वह WHO GMP लेंगे और हम उससे नीचे के मापदंड की कोई दवाई नहीं ले रहे हैं।
इसी प्रकार, यूएस-एफडीए प्रमाणित उपकरणों को अस्पतालों हेतु लिया जा रहा है क्योंकि जब तक अच्छे उपकरण नहीं होंगे तब तक डॉक्टर अच्छा इलाज नहीं कर सकते।
विज ने बताया कि कोशिश कर रहे हैं कि सभी जिला अस्पतालों में एक्स-रे की मशीन, अल्ट्रासाउंड, MRI और कैथ लैब संचालित होंगी।
वर्तमान में राज्य के 4 जिलों में कैथ लैब संचालित हैं जिनमें अंबाला, फरीदाबाद और गुरुग्राम आदि शामिल है और हम अब तक हजारों लोगों का जिंदगी बचा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच के कारण हम स्वास्थ्य विभाग का ढांचा पूरी तरह से बदलना चाहते हैं।
विज ने कहा कि हमने इम्पैनलमेंट की नीति में बदलाव किया है कि NABH अस्पतालों को ही एंपैनल करने का फैसला लिया है।
हमारे एक निर्णय से राज्य के लगभग 400 निजी अस्पताल NABH हो गए।
इसी प्रकार से सरकारी अस्पतालों को एनक्वेश मापदंड से सर्टिफाइड किया जा रहा है।
इसके अलावा, ई-उपचार के माध्यम से सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को आपस में जोड़ा जा रहा है
ताकि सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में ऑनलाइन के माध्यम से मरीजों की जानकारी उपलब्ध हो सके।