Haryana news: हरियाणा के रोडवेज कर्मचारी के साथ हुआ ऐसा काम, जानकर आप भी होंगे हैरान

हरियाणा में जिला महेंद्रगढ़ के रोडवेज के अटेली बस स्टैंड प्रभारी के साथ 50 हजार 101 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है। अड्डा प्रभारी राजपाल ने कार्रवाई के लिए अटेली थाने को ऑनलाइन शिकायत भेजी है।
अड्डा इंचार्ज ने बताया कि उनका बैंक खाता एसबीआई नारनौल में है. इस खाते में फरवरी महीने की सैलरी 58 हजार 491 रुपए थी। 13 मार्च को 12 बजकर 17 मिनट पर उनके पास मैसेज आया कि अकाउंट नंबर से 2020 रुपए पेटीएम में ट्रांसफर हो गए हैं। उनके द्वारा ऐसा कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं किया गया था।
उसके बाद 3 बार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हुआ। जिसमें एक बार खाते से 47 हजार 993 की बड़ी रकम भी निकाल ली गई। इसके बाद अटेली स्थित एसबीआई से संपर्क करने पर बैंक कर्मचारियों ने बताया कि 13 मार्च को आपके खाते में 4 ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में 50 हजार 101 की राशि की गई है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है।