Haryana News : हरियाणा में स्कूल बस ने बाइक को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घिसटने के बाद युवक की मौत, जानिए क्या व कहां का है मामला

Haryana News : हरियाणा में महेंद्रगढ़ के गांव भोजावास में एक स्कूल बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
बस युवक को करीब 50 मीटर तक घसीट गई। उसके बाद आसपास के लोग गया घायल युवक को अस्पताल ले गए जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
यह घटना गांव में ITI के पास हुई। जैसे ही टक्कर लगी बाइक स्लिप हो गई और बस के नीचे फंस गई, जिसे बस दूर तक घसीटते ले गई। वहीं हादसा देखकर लोग भड़क गए और उन्होंने अटेली-कनीना रोड ब्लॉक करते हुए धरना दिया।
रास्ते में हो गई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, गांव भोजावास निवासी ओम प्रकाश काम के लिए निकला था। रास्ते में ITI के पास उसकी बाइक को निजी स्कूल बस ने टक्कर मार दी और 50 मीटर तक घसीटते ले गई।
लोगों ने बस रुकवाई और घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। डॉक्टरों ने उसे पहली जांच में ही मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मुश्किल से खुलवाया हाईवे
नाराज लोगों ने अटेली कनीना मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि टूटी सड़क के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और प्रशासन मौन धारण किए हुए है। जाम लगने के कारण आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।