Haryana News: हरियाणा में लोगों को मिलेगा भारी- भरकम बिजली बिलों से छूटकारा, हर जिले में लगेंगे स्मार्ट मीटर

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की थी
 

Haryana News: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की थी। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जल्दी ही पूरे प्रदेश में लोगों के घरों में लगे बिजली के सभी पुराने मीटर बदले जाएंगे। इनके बदले सरकार डिजिटल स्मार्ट बिजली मीटर लगाएगी।

बिजली मंत्री ने कहा कि स्मार्ट बिजली मीटरों से उपभोक्ताओं को तो काफी फायदा होगा ही, साथ ही बिजली निगम को भी कई परेशानियों से निजात मिलेगी। आफिस में बैठकर ही अधिकारी मीटर के जरिए खर्च होने वाली बिजली का पता लगा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि जिन पांच जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, करनाल और पंचकूला में बिजली के स्मार्ट मीटर प्रयोग के तौर पर लगाए गए थे, वहां से सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इन स्मार्ट मीटर की खास बात यह है कि उपभोक्ता स्वयं इस मीटर को बंद और चालू कर सकेंगे।

रणजीत चौटाला ने बताया कि स्मार्ट मीटर से रीडिंग कम- ज्यादा रहने की समस्या से निजात मिलेगी। इन डिजिटल मीटरों से बिजली के अनाप-शनाप बिलों के आने पर भी रोक लग सकेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।