Haryana News: मनोहर सरकार ने निभाया अपना वायदा, पहरावर में15 एकड़ जमीन के समाधान से ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर

Haryana News: हरियाणा के गांव पहरावर स्थित 15 एकड़ जमीन को लेकर पिछले 14 साल से चल रही खींचतान अब समाप्त हो चुकी है। गौड ब्राह्मण प्रचारिणी सभा इसे लेकर लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ रही थी। पिछली सरकारों से चल रहे कानूनी दांवपेच के चलते समाज में इसे लेकर संशय बना हुआ था। लेकिन अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज को बड़ी राहत देते हुए जमीन मिलने को लेकर अड़े सारे पेंच हटाने का काम किया है।
गौड ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को मिली जमीन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उदार हृदय दिखाते हुए इस जमीन को गौड ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा रोहतक को 33 वर्ष की अवधि के लिए पट्टे पर देने का रास्ता साफ किया है, इस निर्णय से ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर है। सरकार द्वारा गौड संस्था की जमीन के मामले को सुलझाने पर बड़ौदा से भाजपा के ब्राह्मण नेता पंडित उमेश शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गौड ब्राह्मण संस्था की जमीन का पुराना मुद्दा था, जोकि हुड्डा सरकार के समय से उलझा हुआ था।
लेकिन इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ही सरकार पर तमाम तरह के आरोप लगाने में लगा था। तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय से चले आ रहे इस विवादित मुद्दे पर मौजूदा मुख्यमंत्री ने बड़ी-बड़ी अड़चनों को दूर करके ब्राह्मण समाज के लिए एक सराहनीय कार्य करते हुए जमीन का स्थाई समाधान कर दिया है और समाज में बनी भ्रम की स्थिति को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंत्रिमंडल की बैठक में दूर करने का काम किया है। अब संस्था इस जमीन पर स्कूल, कॉलेज अस्पताल इत्यादि का निर्माण कर सकेगी।
करनाल में आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ
पडित उमेश शर्मा ने बताया कि करनाल में आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ में रोहतक स्थित इस जमीन को देने की घोषणा कर दी गई थी, इसके साथ ही करनाल में 2000 वर्गगज का प्लाट, भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट इत्यादि भी ऐतिहासिक फैसले मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए थे। महाकुंभ के मंच से भारी भीड़ को हार्दिक श्रद्धा भाव के साथ झुककर मुख्यमंत्री द्वारा ब्राह्मण समाज का अभिवादन करना समाज के प्रति उनकी भावना को दर्शाने के लिए काफी था।
मनोहर सरकार ने निभाया वायदा
अब पिछली सरकारों की गलती भी मुख्यमंत्री की कोशिशों और अथक प्रयासों के कारण सुधारा जा सका। सरकार ने संस्था को जमीन देकर अपना वायदा निभाते हुए एक ऐतिहासिक कार्य किया है। अगर हम पिछली बातों पर गहराई में जाकर देखें तो इस मामले पर सबसे अहम कमी तत्कालीन सरकार की यह रही थी कि कागजी कार्यवाही जोर दार करके अलॉटमेंट नहीं करने के कारण गौड़ ब्राह्मण संस्था की पहरावर स्थित जमीन संस्था को मिलने में इतनी देरी हुई। यदि तमाम मुद्दों की समय रहते पैरवी होती तो यह मुद्दा कब का सुलझ गया होता।
ब्राह्मण समाज CM का जताया आभार
पंडित उमेश शर्मा ने इस नए कीर्तिमान पर जोर देते हुए कहा कि मनोहर लाल और भाजपा नेतृत्व के चलते आज ब्राह्मण समाज के प्रदेश में 4-4 सांसद ब्राह्मण समाज से हैं और पहरावर की जमीन का समाधान हो चुका है। ब्राह्मण समाज इसके लिए मुख्यमंत्री की ताउम्र शुक्रगुजार रहेगा। इसे लेकर शर्मा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद तथा प्रदेश के ब्राह्मण समाज को बधाई भी दी।