Haryana News: हरियाणा में एक साथ हो सकते है लोकसभा-विधानसभा चुनाव, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कही बड़ी बात

Haryana News: देश में 2024 के शुरू में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही हरियाणा विधानसभा के चुनाव भी हो सकते हैं।
हरियाणा की BJP-JJP सरकार को दोनों चुनाव एक साथ कराने में कोई आपत्ति नहीं है।
ये बात खुद सीएम मनोहर लाल ने कही है। शनिवार को सिरसा में अपने जनसंवाद प्रोग्राम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि यदि हमसे कोई पूछेगा तो हमें इस पर आपत्ति नहीं है। हम पूरी तरह तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी चुनाव कराने का पूरा सिस्टम होता है।
वहीं कर्नाटक के विधानसभा चुनाव और पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में BJP की हार पर मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब में हमारी पार्टी का कभी शासन नहीं रहा।
वहां हम अकाली दल के साथ गठबंधन में सहयोगी रहे। दक्षिण में भी केवल कर्नाटक में भाजपा की सरकार थी। वहां पांच साल हमने शासन किया, अब कांग्रेस सरकार चलाएगी। जनादेश का भाजपा पूरी तरह सम्मान करती है।
मनोहर लाल ने कहा कि पांच साल में एक बार चुनाव आते हैं। इसलिए सभी पार्टियों को उसकी तैयारी करनी होती है।
यह परीक्षा तो सबको देनी होती है। हरियाणा में विपक्ष के पास कोई विषय बचा नहीं।
विपक्ष कह रहा है कि जब वह सत्ता में आएगा तो BJP सरकार की ओर से बनाए गए पोर्टल खत्म कर देंगे। यह सारे पोर्टल जनता की सेवा के लिए हैं।
सीएम ने कहा कि पहले प्रदेश के सरपंचों ने ई-टेंडरिंग सुविधा का विरोध किया। इसका विरोध सिर्फ वही सरपंच कर रहे थे, जो इसका दुरुपयोग करना चाहते थे।
अब कोई सरपंच इसे गलत नहीं मानता। एक समय जीएसटी का बहुत विरोध हुआ लेकिन आज सारे व्यापारी इसकी प्रशंसा करते हैं।