Haryana News: हरियाणा में खनन माफिया की दिखी गुंडागर्दी, सिंचाई विभाग के 2 जूनियर इंजीनियरों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

 

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर जिले में खनन माफिया की गुंडागर्दी देखने को मिली है।

बताया जा रहा है कि माफिया के लोगों ने सिंचाई विभाग के 2 जूनियर इंजीनियरों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की

यमुनानगर के प्रताप नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि सिंचाई विभाग के SDO नवीन रंगा की शिकायत पर खैरी बांस निवासी वकील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, अवैध खनन रोकने के लिए अधिकारियों ने रोहित और अभिषेक नामक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी। 

दोनों अधिकारी ड्यूटी के दौरान RD-2758 के पास हाइडल की पटरी के पास गश्त कर रहे थे। 

उनके साथ SDO नवीन रंगा और उनकी टीम भी थी। इस दौरान ताजेवाला के क्रॉस रेगुलेटर पर अधिकारियों की ओर से ट्रैक्टर को रोके जाने पर ट्रैक्टर चालक गाली गलौज करने लगा।

बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया था कि ट्रैक्टर चालक ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर ट्रैक्टर चढ़ा कर जान से मारने का प्रयास किया। 

ट्रैक्टर चालक ने पत्थरों से भरी ट्रॉली का जैक उठाकर बीच रास्ते में पत्थर डालकर रास्ता रोक दिया। 

किसी तरह अधिकारियों ने पुलिस को फोन किया तो आरोपी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। 

पीछा करने पर भी वह हाथ नहीं आया, लेकिन इस दौरान अधिकारियों की जान पर बन गई थी।