Yuva Haryana

Haryana News: हरियाणा के मशहूर सिंगर मासूम शर्मा सड़क हादसे में बाल-बाल बचे,रात के समय गाड़ी हुई चकनाचूर, जानिए कहां हुआ हादसा?

 

Haryana News: हरियाणा के मशहूर सिंगर और एक्टर मासूम शर्मा (Singer Masoom Sharma) का एक्सीडेंट हुआ है। बताया जा रहा है कि रात करीब 2:30 बजे दो युवकों से विवाद के बाद हुआ था।


जिसके बाद मासूम शर्मा (Singer Masoom Sharma) ने उन दोनों युवको का पीछा अपनी क्रेटा गाड़ी किया और तेज गति के कारण गाड़ी से नियंत्रण खो दिया।

 

मासूम शर्मा (Singer Masoom Sharma accident) की गाड़ी रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के पास फुटपाथ पर पेड़ से टकरा गई।

 

आपको बता दें कि हादसे में मासूम शर्मा की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन किसी तरह से एयरबैग से मासूम शर्मा (Singer Masoom Sharma accident) की जान ने बचाई। गाड़ी में उनके साथ एक साथी भी था, जिसको भी काफी चोटें आई है।

पीएसआई साक्षी ने बताया कि रात में मासूम शर्मा की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी।

जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, अभी सिंगर मासूम शर्मा का बयान दर्ज नहीं किया गया है।

बयान दर्ज होने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। 

दरअसल सिंगर और एक्टर मासूम शर्मा (Singer Masoom Sharma) का विवादों से पुराना नाता रहा है । पहले भी उन्हें दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है ।

 

वहीं करीब 2 साल पहले एक महिला ने यौन शोषण और पिस्टल दिखाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया था। इस मामले में जुलाना थाने में मासूम शर्मा समेत उसके 3 अन्य दोस्तों पर भी FIR दर्ज हुई थी