Haryana News: हरियाणा सरकार ने दीप भाटिया को बनाया कार्यकारी चेयरमैन, मानवाधिकार आयोग में अभी बतौर सदस्य कर रहे काम

Haryana News: हरियाणा मानवाधिकार आयोग में सरकार ने नियुक्ति की है।
फरीदाबाद के रहने वाले दीप भाटिया की आयोग के कार्यकारी चेयरमैन के पद पर नियुक्ति की गई है।
भाटिया पहले से ही हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।
दीप भाटिया से पहले हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।
दीप भाटिया हरियाणा स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रथम कार्यकारी उपाध्यक्ष व सरकार के अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
हाईकोर्ट के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट में भी वह वकालत कर चुके हैं।
केंद्र और हरियाणा सरकार के कई विभागों के लिए भी विभिन्न अदालतो में वह केस भी लड़ चुके हैं।
दीप भाटिया वकालत के साथ साथ शूटिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं तथा दुनिया के कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।