Haryana News: हरियाणा की यूनिवर्सिटी में पंखे पर लटकी मिली छात्रा, M.Sc फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी लड़की

Haryana News: हरियाणा के रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में शुक्रवार को एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया।
यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली यह छात्रा अपने कमरे में फंदे पर लटकी मिली।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हॉस्टल में पहुंच गई।
खुदकुशी करने वाली छात्रा की पहचान दीक्षा के रूप में हुई जो चरखी-दादरी की रहने वाली थी।
दीक्षा के पिता का नाम भरत सिंह है। उसके सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं लग पाया।
दीक्षा MDU में M.Sc फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। वह यूनिवर्सिटी कैंपस में ही लड़कियों के लिए बने मेघना हॉस्टल के रूम नंबर 19 में रहती थी।
शुक्रवार शाम को हॉस्टल की कुछ लड़कियों ने सबसे पहले दीक्षा को उसके कमरे में पंखे से लटके देखा।
लड़कियों ने तुरंत इसकी सूचना हॉस्टल वार्डन को दी। आनन-फानन में मौके पर पहुंचने के बाद वार्डन ने इसकी जानकारी एमडीयू प्रबंधन के अलावा पुलिस को दी।
गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा के सुसाइड की खबर समूचे MDU कैंपस में आग की तरह फैल गई।
देखते ही देखते मेघना हॉस्टल के बाद काफी संख्या में स्टूडेंट जमा हो गए।
उधर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छात्रा की बॉडी को फंदे से उतरवाकर अस्पताल पहुंचा दिया।
पुलिस अफसर हॉस्टल वार्डन के साथ-साथ मेघना हॉस्टल में ही रहने वाली दूसरी छात्राओं से दीक्षा के बारे में जानकारियां जुटा रही है।
रोहतक PGI थाने की पुलिस और FSL टीमें मौके पर जांच में जुट गई।