Haryana News: हरियाणा के HSDM रिश्वतकांड में खुलासा, IAS दहिया के डिपार्टमेंट में मिली बड़ी गड़बड़ी, सरकार ने शुरू की जांच

 

Haryana News: हरियाणा के वरिष्ठ IAS विजय दहिया रिश्वतकांड में फंसने के बाद हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) सरकार के निशाने पर आ गए हैं। 

अभी तक की जांच में HSDM में कई बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं। 

CM फ्लाइंग की रेड में भी बड़े खुलासे हुए हैं। 

35 ट्रेनिंग सेंटर ऐसे मिले हैं जिन पर 1200 बेरोजगारों को ही प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जबकि ये सेंटर 6500 का विभाग से पेमेंट ले रहे थे।

सबसे हैरानी की बात यह रही कि 4 जिलों में 5 ट्रेनिंग सेंटर पर सीएम फ्लाइंग को ताला लटका हुआ मिला। 

इसके बाद सरकार ने दहिया से संबंधित दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी है। एसीबी ने ऐसे कुछ दस्तावेजों को जांच में भी शामिल किया है।

दरअसल सरकार की ओर से हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत प्राइवेट ट्रेनिंग पार्टनर्स के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को सक्षम बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फ्री ट्रेनिंग कोर्स चलाए जा रहे हैं। 

इसके लिए सरकार ट्रेनिंग पार्टनर्स को उनके द्वारा प्रशिक्षण दिए गए युवाओं के हिसाब से भुगतान करती है। 

आईएएस दहिया के खिलाफ ACB के द्वारा केस दर्ज करने के बाद CMO में इससे संबंधित ढेरों शिकायतें आ रही हैं।

सीएम फ्लाइंग की रेड में ट्रेनिंग सेंटरों पर 150 का ट्रेनिंग स्टाफ की बजाय केवल 60 का स्टाफ ही उपस्थित मिला। 

अधिकतर सेंटर्स में जो ट्रेनिंग स्टाफ मौके पर हाजिर मिला, वे ऑनलाइन वेबसाइट पर दी गई ट्रेनिंग स्टाफ की सूची से अलग थे। 

उनमें से कुछ के पास कोई जॉइनिंग लेटर भी नहीं पाया गया। अधिकतर सेंटर्स पर दर्शाए गए संसाधनों अनुसार संसाधन ही नहीं थे, 

जैसे सेंटर्स पर 10 कम्प्यूटर होने चाहिए थे, तो वहां केवल 1 या 2 कम्प्यूटर ही लगे मिले।

कुछ सेंटर्स पर कोई भी अध्ययन सामग्री, किताबें आदि नहीं पाई गई। 

अनेक सेंटर्स पर एचएसडीएम पोर्टल पर दर्शाए गए प्रशिक्षु वास्तव में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं से अलग मिले। 

काफी सेंटर्स पर या तो हाजिरी रजिस्टर ही नहीं पाए गए अथवा प्रशिक्षुओं की हाजिरी रजिस्टर में दर्ज होनी नहीं पाई गई।