Haryana News: हरियाणा के इस शहर में अब नहीं दिखेंगे बेसहारा पशु, नगर परिषद ने बनाया ये प्लान

 

Haryana News:  हरियाणा के सिरसा जिले की नगर परिषद ने आखिरकार एक बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल सिरसा में बेसहारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। 

बताया जा रहा है कि बाजारों और कॉलोनियों के साथ-साथ मुख्य मार्गों पर शहर में 2500 से ज्यादा बेसहारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं। जो हादसों का कारण बन रहे हैं। 

ऐसे में नगर परिषद ने इन पशुओ को पकड़ने के लिए ठेकेदार को प्रति पशु 1390 रुपये का ठेका दिया है।

इसके लिए टेंडर खुलने के बाद नगर परिषद ने ठेका एजेंसी को वर्क अलॉट जारी कर दिया है।

अगले सप्ताह से पशुओं को पकड़ने का अभियान चलेगा। 

इसके लिए नगर परिषद प्रशासन पशुओं की टैगिंग भी करवाएगा। वहीं शहर में दुधारू पशुओं को खुले में छोड़ा तो 5 हजार रुपए जुर्माना लगेगा।

आपको बता दें कि बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर परिषद ने टेंडर लगाए थे। 

वहीं इन पशुओं को पकड़कर शहर की केलनियां और रामनगरिया नंदीशाला में पहुंचाया जाएगा।

नगर परिषद की ओर से गोशालाओं को प्रति पशु 50 रुपये प्रतिदिन का अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। 

ये अनुदान राज्य सरकार से मिलने वाली ग्रांट के रूप में गोशाला संचालक को मिलेगा। 

अगर सरकार की ओर से ग्रांट में देरी होती है तो इसका भुगतान नगर परिषद करेगी।