Haryana News : हरियाणा के डिप्टी सीएम ने ग्रामीण विकास को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता, जींद के पिपलथा में और क्या कहा दुष्यंत चौटाला ने, जानें यहां

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शुमार है और इसी कड़ी में नरवाना हलके में भी विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि नरवाना विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न योजक सड़कों के निर्माण, विस्तारीकरण तथा नवीनीकरण पर दस करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री ने शनिवार को जींद जिला के गांव पिपलथा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ग्रामीण जनसभा को सम्बोन्धित करते हुए उक्त विचार वक्त किए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से उझाना- पिपलथा सड़क निर्माण करवाया जाएगा, करीब चार किलोमीटर लम्बी इस सड़क पर दो करोड़ 25 लाख रूपए की लागत आएगी। इसके अलावा अढ़ाई किलोमीटर लम्बी पिपलथा से गढ़ी योजक सड़क का भी 62 लाख रूपए खर्च कर नवीनीकरण किया जाएगा। साथ ही पिपलथा से पंजाब बॉर्डर तक सवा तीन किलोमीटर लम्बी सड़क नवीनीकरण के टेंडिरिंग प्रक्रिया हो चुकी है।
उप मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि कालवन- महासिंहवाला, नारायणगढ़- गुलाडी, रसीदा सहित तमाम योजक सड़कों का पुर्ननिर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सभी योजक सड़कों का उद्घाटन किया गया है और अगले करीब तीन महीनों इन सड़कों का नवीनीकरण व निर्माण पुरा कर लिया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने पंचायत द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने पर गांव में ग्राम सचिवालय तथा सामुदायिक केन्द्र के निर्माण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यथाशीघ्र प्रपोजल बनाने के लिए कहा।
साथ ही स्कूल में सोलर की व्यवस्था तथा कमरा उपलब्ध करवाने पर ई- लाईब्रैरी बनाने की घोषणा भी की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गत साढ़े तीन साल से ग्रामीण एवं गरीब का कल्याण के लिए उनका निरन्तर प्रयास रहा है ताकि शहर की तर्ज पर गांवों में भी अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ई- लाईब्रैरी, ग्राम सचिवालय, व्यामशलाएं, पार्क, स्टेडियम तथा सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण करवाना ग्रामीण विकास की दिशा में अच्छी शुरूआत है।
इससे पहले, जींद जिला के ही गांव ढ़ाकल में उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि दो करोड़ 17 लाख रूपए की लागत से गांव के तालाब का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को बरसाती सीजन से पहले पूरा करने का प्रयास करें। इसके अलावा गांव के तीर्थ को कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड से जोड़ने का भविष्य में प्रयास किया जाएगा। गांव में पंचायत द्वारा जमीन देने पर सामुदायिक केन्द्र की स्थापना भी करवाई जाएगी।
उप मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि नरवाना में सबसे पहले ई- डिजिटल लाइब्रेरी रूपी पौधा लगाने की शुरुआत की गई थी और उन्हें आज यह बताते हुए प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि नरवाना से लगाया पौधा आज वटवृक्ष का रूप ले रहा है। इसी के तहत प्रदेश में 950 ई- डिजिटल लाइब्रेरियों का निर्माण कार्य चल रहा है।उपमुख्यमंत्री ने अपने स्वैच्छिक कोटे से पांच लाख रुपए की लागत से बनी चौधरी देवीलाल ई- डिजिटल लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया।