Haryana News: हरियाणा के इस जिले के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, कई SHO और चौकी इंचार्ज किए इधर-उधर

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के पुलिस महकमे में एसपी दीपक सहारण के आदेश पर कई SHO और चौकी इंचार्ज को बदला गया है।
इतना ही नहीं कुछ थाना में एडिशनल SHO को भी इधर-उधर किया गया है।
जारी की गई इस सूची में शहर थाना प्रभारी के अलावा, सेक्टर-6 थाना, जाटूसाना थाना, रोहड़ाई थाना, रामपुरा थाना, साइबर थाना प्रभारी को बदला गया है।
इसके अलावा 3 थानों के एडिशनल SHO भी बदल दिए गए हैं। बस स्टैंड और गांव भाड़ावास चौकी इंचार्ज को भी एक-दूसरे के साथ पर बदला गया है।
आपको बता दें कि एसपी दीपक सहारण के रेवाड़ी में पदभार संभालने के बाद से ही बड़े फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही थी।
इससे पहले धारूहेड़ा सीआईए-2 के इंचार्ज के अलावा कोसली थाना प्रभारी को बदला गया था।
खास बात यह है कि थाना शहर प्रभारी रहे विद्या सागर को 4 दिन पहले हुए बदलाव के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल का इंचार्ज लगाया गया था।