Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 55 हजार रिश्वत के साथ पकड़ा क्लर्क

 

Haryana News:  हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (अंबाला) की टीम ने शिक्षा विभाग के क्लर्क को 55 हजार रुपए रिश्वत के साथ काबू किया है। 

आरोपी क्लर्क ने शिकायतकर्ता से एरियर जारी करने की एवज में 55 हजार रुपए वसूले थे।

ACB की टीम ने आज सूचना के आधार पर आरोपी क्लर्क को रंगे हाथों काबू किया है। 

आरोपी की पहचान हरीश कुमार के रूप में हुई है।

इसमें एक अन्य क्लर्क राजकुमार की भी संलिप्तता बताई जा रही है।

ACB अंबाला की टीम आरोपी क्लर्क हरीश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। 

ACB की इंस्पेक्टर बिमला देवी की अगुवाई में रेड की। 

दोनों आरोपियों के खिलाफ खिलाफ धारा 7, 7 A PC Act, 120B व 384 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।