Haryana News: बाइक सवार तीन युवकों से कागज मांगने पर ASI से मारपीट, वर्दी फाड़ किया घायल

 

Haryana News: प्रदेश में आए दिन लोगों के साथ पुलिस की झड़प के मामले सामने आते हैं।ऐसा ही मामला हरियाणा के झज्जर में भी सामने आया जहां ट्रैफिक पुलिस के एक एएसआई के साथ मारपीट की गई है।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि शहर के बाईपास पर ड्यूटी कर रहे एएसआई ने बाइक सवार तीन युवकों को रोका और उनसे कागजात दिखाने को कहा। युवकों ने पुलिस को न तो बाइक के कागजात दिखाए और न ही लाइसेंस और आरसी।

उल्टा बहस करते हुए तीनों युवक एएसआई कृष्ण कुमार से भिड़ गए। उनके साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ दी।

जानकारी के मुताबिक, यातायात पुलिस में तैनात एएसआई कृष्ण कुमार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की क्रॉसिंग के लिए बाईपास चौक पर तैनात किया गया था।

इसी दौरान दुजाना की तरफ से तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए. पुलिस कर्मियों ने बाइक को रुकवा कर हेलमेट और कागजात के बारे में पूछा, तो तीनों युवक उनके साथ विवाद करने लगे और एएसआई के साथ मारपीट की।