Haryana Kabaddi Player Arrested: हरियाणा का कबड्डी खिलाड़ी 500 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार, इन इलाकों में करने जा रहा था सप्लाई

Haryana Kabaddi Player Arrested: हरियाणा पुलिस ने कबड्डी के राज्यस्तरीय खिलाड़ी को 500 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी को हिसार जिले के हांसी से गिरफ्तार किया गया है।
हांसी पुलिस ने सीलिंग अभियान के तहत 500 नशीले इंजेक्शन के साथ राज्यस्तरीय कबड्डी खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है।
खिलाड़ी की पहचान रोहतक के गांव मदीना निवासी अजय के रूप में हुई है।
खिलाड़ी को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
खिलाड़ी अपनी कार से बॉक्स में नशीले इंजेक्शन भरकर पंजाब के अमृतसर जा रहा था।
पुलिस पूछताछ में अजय ने बताया कि उसे अमृतसर में होने वाले कबड्डी टूर्नामेंट में इन इंजेक्शनों की सप्लाई करनी थी।
पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि खिलाड़ी नशे के इंजेक्शन कहां से लाया था और किन-किन को यह आगे सप्लाई करने वाला था।
पुलिस खिलाड़ी के जरिये मुख्य सप्लायर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
हांसी पुलिस ने एडीजीपी श्रीकांत जाधव के आदेश पर सीलिंग अभियान चलाया हुआ था।
अभियान के तहत पूरे जिले में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी।
एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी कि रोहतक की तरफ से आ रही एक गाड़ी में नशीली दवाइयां आ रही हैं।
जिस पर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने जग्गा बाड़ा माइनर पुल पर हांसी डाटा रोड पर शक के आधार पर गाड़ी रुकवाकर उसकी चेकिंग की।
मौके पर दिनेश राणा ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर व राजपत्रित अधिकारी डॉक्टर सुधीर मलिक वेटनरी सर्जन हांसी को बुलाकर आरोपित की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 500 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।
एसपी हांसी नितिका गहलोत ने बताया की हमने नशे में प्रयोग होने वाले इंजेक्शनों के साथ स्टेट लेवल खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है।
इस प्रकार के इंजेक्शन का प्रयोग अक्सर खिलाड़यों द्वारा किया जाता है। गिरफ्तार किए गए आरोपित को ये इंजेक्शन पंजाब लेकर जाने थे।
खिलाड़ी से हमारी टीम पूछताछ कर रही है।