हरियाणा में दंगाइयों के लिए सख्त हुई सरकार अवैध निर्माण पर चलाएं बुलडोजर, जानें कहां-कितना जमींदोज हुआ अवैध कब्जा

 

yuva Haryana : हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने नूंह और पास के कई इलाकों में अवैध निर्माणों के खिलाफ एक्शन जारी किया है। प्रशासन ने कल एकदिवसीय अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया था और आज सुबह से भी बुलडोजर एक्शन की शुरुआत कर दी है। बुलडोजरों द्वारा 13 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। कल के दंगों में आरोपियों के 20 घर-दुकानों और 250 झुग्गियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जा चुका था। इसके साथ ही फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की 13 एकड़ जमीन खाली कराई गई थी।

आज प्रशासन ने नूंह के SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पास सरकारी जमीन में बनी अवैध दुकानों को ध्वस्त किया। इस दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई थी और पूरे दिन नूंह के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया। बता दें कि कल नूंह के जिस इलाके में बुलडोजर चला वो पूरा इलाका अवैध रूप से बसा हुआ था, जिसमें सरकारी जमीन पर झुग्गियां बसी हुई थीं। इसमें रोहिंग्या भी निवास कर रहे थे।

हरियाणा के पांच जिलों में अभी तक हिंसा के मामलों में 102 FIR दर्ज की गईं हैं और 202 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए दंगे के आरोपियों की पहचान की जा रही है। हरियाणा सरकार ने नूंह SP और DC को ट्रांसफर किया है, जो दंगों के समय प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाने के लिए उठाए गए थे।

यह एक ओर से सरकार का सख्त एक्शन है जो हिंसा में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ लिया जा रहा है। प्रशासन ने नूंह और पास के क्षेत्रों में अवैध निर्माणों को ध्वस्त करके आयोग्य जमीन को खाली करने का कदम उठाया है। इससे अवैध निर्माणों को संदेहास्पद इलाकों में फिर से उभरने की संभावना काफी कम होगी। इस संबंध में आगे भी प्रशासन और पुलिस की सख्त कार्रवाई की जा सकती है।