मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख रुपए दे रही है हरियाणा सरकार, इन शर्तों को करना होगा पूरा

हरियाणा की मनोहर सरकार महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कई योजनाएं चला रही है और इन्हीं में से एक मातृशक्ति उद्यमिता योजना है. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को आर्थिक सहायता से लेकर खुद का रोजगार शुरू करने की दिशा में हरसंभव मदद करती है. सरकार इस योजना के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित करना चाहती है ताकि वे खुद का रोजगार स्थापित कर अपने बलबूते जीवन बसर कर सकें.
3 लाख रुपए मिलेगा लोन
बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत करने की घोषणा साल 2022-23 के बजट में की गई थी. इस योजना के तहत परिवार पहचान पत्र के माध्यम से महिलाओं को 3 लाख रुपए तक का लोन उद्यम स्थापित करने के लिए दिया जाता है. सरकार का मकसद है कि इस योजना का लाभ उठा कर महिलाएं स्वरोजगार स्थापित करें.
इन्हीं महिलाओं को मिलेगा लाभ
मातृशक्ति उद्यमिता योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनके परिवार की सालाना आय 5 लाख या उससे कम होगी. इस योजना के अंतर्गत दिए गए लोन पर केवल 7% ब्याज का भुगतान करना होगा. वहीं इसके लिए महिला की उम्र 18 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए. सरकार का कहना है कि इस योजना का लाभ उठाकर महिलाएं अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकतीं हैं.
ये डाक्यूमेंट्स अनिवार्य
इस योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे. इन दस्तावेजों में आवेदन-पत्र, राशन कार्ड, परिवार पहचान-पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रामण-पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग सट्रिफिकेट, अनुभव प्रमाण-पत्र शामिल है. इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए अपने जिला के हरियाणा महिला विकास निगम कार्यालय में विजिट कर सकते हैं.