हरियाणा DGP पी.के अग्रवाल को कुछ दिन और देनी पड़ सकती है सेवाएं, 15 अगस्त तक संभाल सकते हैं पद

 
Yuva Haryana :हरियाणा के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP पीके अग्रवाल को एक्सटेंशन मिली है। अब वह 15 अगस्त तक अपने पद पर बने रहेंगे। वैसे उनका 30 जून को रिटायरमेंट हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार राज्य के डीजीपी का कार्यकाल न्यूनतम 2 वर्ष का होता है। बेशक उनकी रिटायरमेंट कभी भी हो । 

लेकिन पीके अग्रवाल सेवा विस्तार नहीं चाहते. वह 30 जून को ही सेवानिवृत्त होना चाहते थे. दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ने भी नए डीजीपी के लिए नामों पर चर्चा शुरू कर दी थी. जिसके लिए 8 अधिकारियों के नाम तय भी किए गए थे . जिससे कि उनमें से किसी एक अधिकारी को डीजीपी का पदभार सौंपा जा सके. ऐसा भी माना जा रहा था कि 30 जून को पीके अग्रवाल के रिटायर होने के बाद जुलाई महीने में हरियाणा को नया डीजीपी मिल जाएगा.

15 अगस्त तक बढ़ सकता पीके अग्रवाल का कार्यकाल
हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक अब पीके अग्रवाल का कार्यकाल 15 अगस्त तक बढ़ सकता है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार किसी भी डीजीपी की नियुक्ति कम से कम 2 साल के लिए होनी चाहिए. डीजीपी पीके अग्रवाल के 2 साल 15 अगस्त तक पूरे होंगे, क्योंकि उन्होंने 15 अगस्त 2021 को हरियाणा के डीजीपी के तौर पर अपना पदभार संभाला था. वहीं सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह भी कहा गया है कि उसी अधिकारी को डीजीपी बनाया जाए, जिसके रिटायरमेंट में कम से कम 2 साल का समय हो.

हरियाणा सरकार को नए डीजीपी की तलाश के लिए मिल जाएगा समय
साल 2006 के प्रकाश सिंह बनाम भारत संघ के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया था. ऐसा होने पर हरियाणा सरकार को नए डीजीपी की तलाश के लिए थोड़ा और वक्त मिल जाएगा.

तीन अधिकारियों के नाम फाइनल किए गए
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने 8 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक लिस्ट भी तैयार कर ली थी, जिसमें से तीन अधिकारियों के नाम फाइनल किए जाएंगे और उन्हीं में से एक अधिकारियों में से हरियाणा का अगला डीजीपी चुना जाएगा.