हरियाणा डांसिंग क्वीन सपना चौधरी की कांस में धमाकेदार एंट्री, 30 किलो के पिंक फिशकट गाउन में हाथ जोड़ कर किया अभिवादन
May 20, 2023, 15:10 IST

Yuva Haryana: 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस में हो रहा है। इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल में कई भारतीय हस्तियां डेब्यू कर रही हैं जिनमें सारा अली खान, मानुषी छिल्लर, फेमस कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस डॉली सिंह और हरियाणा की छोरी सपना चौधरी का नाम शामिल है।
आज सपना चौधरी ने जब कांस के रेड कार्पेट पर एंट्री की तो सभी की निगाहें उन पर ठहर गईं। सपना चौधरी का कांस लुक इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है।

सपना चौधरी के लुक की बात करें तो उन्होंने सॉफ्ट पिंक और बेज कलर की ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्राइडरी की हुई है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने हाई बन बनाया हुआ है।
आपको बता दें कि सपना की इस ड्रेस का वजन 30 किलो है। सपना के लिए इस ड्रेस को संभालना काफी मुश्किल हो रहा था। सपना के इस लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। सपना के इस पर फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें कांस में डेब्यू के लिए बधाई दे रहे हैं।