Haryana Congress: हरियाणा के कांग्रेसी विधायक पहुंचे जंतर-मंतर, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में किया पहलवानों का समर्थन

Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस का विधायक दल आज पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में पहलवानों के समर्थन के लिए जंतर मंतर पहुंचा।
दरअसल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहलवान धरने पर बैठे है।
पूर्व सीएम हुड्डा के साथ हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी वहां पहुंचे।
सभी कांग्रेसियों ने खिलाड़ियों का एक बार फिर समर्थन दिया।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहलवानों को समर्थन देते कहा कि सरकार खिलाड़ियों के सब्र का इम्तिहान ले रही है।
हुड्डा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि न्याय मिलने में देर हो सकती है, मगर अंधेर नहीं होगी।
खिलाड़ी संयम और हिम्मत बनाए रखें। देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के साथ कांग्रेस खड़ी है।
उन्होंने कहा कि ये बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि जिन खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया, वह आज जंतर-मंतर पर बैठे हुए हैं।
मैं भी पहले आ चुका हूं। अब फिर आया हूं। इन खिलाड़ियों को मैदान में होना चाहिए था, मगर ये आज यहां बैठे हुए हैं।