हरियाणा CM के मीडिया एडवाइजर ने दिया इस्तीफा, खबर से मची हलचल, जानिए क्या है वजह

Haryana News: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 2014 में जिस दिन मनोहर लाल को मुख्यमंत्री का पद सौंपा गया था उसी समय मीडिया एडवाइजर के पद पर अमित आर्य की नियुक्ति की गयी थी।
यह करीब 9 साल से सीएम के मीडिया एडवाइजर की भागदोग देख रहे थे। उनके इस्तीफे से मुख्यमंत्री कार्यालय में हलचल मची हुई है। प्राप्त हुए सूत्रों के अनुसार अमित आर्य ने 30 अगस्त को मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
अभी नहीं मिली सरकार से मजूरी
आपको बता दें अमित आर्य के इस इस्तीफे पर सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नहीं मिली है। साथ यह भी बता दें कि मुख्यमंत्री ने भी उनके इस इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं किया है। खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री 8 सितंबर तक चंडीगढ़ से बाहर हैं।
अब इस इस्तीफे को लेकर जब मुख्यमंत्री की वापसी होगी तभी कोई फैसला किया जाएगा। इस्तीफे को लेकर जब अमित आर्य से बात की गई तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।