Haryana Board: हरियाणा बोर्ड में मचा धमाल, अब हुआ 10वीं कक्षा का ये वाला पेपर लीक, सोशल मीडिया पर हुआ शेयर

हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का पेपर एक बार फिर लीक हो गया है। 28 फरवरी को हिंदी का पेपर लीक होने के बाद अब 14 मार्च को गणित का पेपर भी लीक हो गया।
सोनीपत के एक परीक्षा केंद्र पर एक निजी स्कूल के शिक्षक ने पेपर लीक कर दिया। टीचर ने 3 अलग-अलग कोड पेपर के फोटो खींचे और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
सोशल मीडिया पर शेयर किया पेपर
सोनीपत के गनौर प्रखंड के अहुलाना गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से गणित का पेपर लीक हुआ था। पेपर की फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर की, सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया। पेपर के तीन अलग-अलग कोड लीक हुए थे।
शिक्षक समेत 5 पर कार्रवाई
पेपर लीक होने की सूचना मिलते ही राष्ट्रपति की फ्लाइंग टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। प्रश्न पत्र के बारकोड का मिलान कर वायरल हो रहे पेपर के बोर्ड परीक्षा के ही होने की पुष्टि हो गई है।
इस मामले में तीन छात्रों, एक निजी स्कूल के शिक्षक व अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और केंद्र की परीक्षा भी रद्द कर दी है।
हिंदी का पेपर भी लीक
इससे पहले फरवरी महीने में हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा का हिंदी का पेपर भी सोशल मीडिया पर लीक हो चुका है। सोनीपत के गोहाना इलाके में दोपहर 12:30 बजे परीक्षा शुरू होने के पौने घंटे के भीतर हिंदी का पेपर व्हाट्सएप पर शेयर होने लगा।
बोर्ड के अध्यक्ष ने खुद परीक्षा केंद्र पर छापा मारा और ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उस परीक्षा केंद्र की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी।