Haryana Board Result: हरियाणा सरकार ने खराब रिजल्ट का किया आंकलन, शिक्षा मंत्री ने बताई ये वजह, जानिए आप भी

हरियाणा में इस साल 10वीं-12वीं के बोर्ड रिजल्ट में गिरावट दर्ज की गई है।
 

Haryana Board Result: हरियाणा में इस साल 10वीं-12वीं के बोर्ड रिजल्ट में गिरावट दर्ज की गई है।

इस पर प्रदेश के शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर की तीखी प्रतिक्रिया आई है।

उनका कहना है कि इस बार सरकार ने नकल पर प्रभावी अंकुश लगाने का काम किया है।

वहीं पेपर में क्यू आर कोड जैसी तकनीक अपनाकर बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने का काम किया गया है।

इसके साथ ही कोरोना काल के कारण भी परीक्षा परिणाम के प्रतिशत में कमी आने की वजह रही।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है, जल्द ही बोर्ड रिजल्ट सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे।

आपको बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम पिछले साल के मुकाबले करीब 6% कम रहा है।

वहीं 12वीं के मुकाबले 10वीं के परिणाम ज्यादा खराब रहे। इस परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट प्रतिशत में 7% से अधिक की कमी आई है।