Yuva Haryana

Haryana Board: हरियाणा शिक्षा विभाग का नया फरमान, इन बच्चों का रोका जायेगा रिजल्ट, जल्द करें ये काम

 

Haryana Board: हरियाणा के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए हरियाणा बोर्ड एक नया फऱमान जारी किया है। दरअसल बोर्ड ने कहा है कि अगर बच्चों ने समय रहते टेबलेट जमा नहीं कराए तो उनकी परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा

शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड तथा CBSE को पत्र जारी करके Guidelines बता दी है

इसके साथ ही संबंधित Mobile कंपनियों को भी पत्र लिखकर निर्देश दिया गया है कि विद्यार्थियों की अंतिम परीक्षा के 5 दिन के बाद सभी सिम कार्ड को Block कर दिया जाए।


हरियाणा सरकार की ओर से पिछले साल दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के लगभग 5 लाख विद्यार्थियों को टेबलेट जारी किए  थे.

शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया था. निदेशालय ने फरवरी में पत्र जारी कर परीक्षा शुरू होने से पहले टेबलेट जमा कराने के निर्देश दिए थे

परंतु छात्रों तथा अभिभावकों की मांग के चलते उस समय पत्र को वापस ले लिया गया था. इसके बाद विद्यार्थियों को परीक्षाओं तक टैबलेट रखने की अनुमति प्रदान की गई थी. 

वर्तमान समय में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। निदेशालय ने नए सिरे से पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं समाप्त होने के 5 दिन के अंदर – अंदर अपना टैब School में जमा करवाना होगा.

परीक्षा समाप्त होने के 5 दिन के अंदर सिम कार्ड Block कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही पत्र में बताया गया कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थी जो स्कूल नहीं बदलेंगे और अपनी पढ़ाई उसी स्कूल में जारी रखेंगे, तो उन्हें इस बारे में स्कूल प्रबंधकों को एक लिखित पत्र देना होगा.

आपको बता दें कि इस पत्र में मिलने वाली स्वीकृति के आधार पर 11वीं कक्षा के विद्यार्थी टेबलेट अपने पास रख सकेंगे

बारहवीं कक्षा के जिन विद्यार्थियों को टैब दिए गए थे, उनके लिए ऐसी कोई शर्त नहीं रखी गई है. क्योंकि उन्हें अगली कक्षा के लिए College में Admission लेना होगा

स्कूल प्रबंधक समिति यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा टैब, सिम तथा Charger जमा कराया गया है

इसके साथ ही आपको बता दें कि जो विद्यार्थी टैब जमा नहीं कराएंगे, उनकी परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा

केवल इतना ही नहीं इन विद्यार्थियों की परीक्षाओं का परिणाम Digi locker पर भी Upload नहीं किया जाएगा

निदेशालय के मुताबिक दसवीं के विद्यार्थियों को 27 मार्च तथा 12वीं के विद्यार्थियों को 10 अप्रैल तक अपने टेबलेट जमा कराना अनिवार्य है.

शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि यदि कोई विद्यार्थी School में टैब जमा नहीं कराते हैं और गलती से उसका परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाता है, तो स्कूल प्रबंधकों को कि यह जिम्मेवारी होगी कि वह ऐसे छात्रों को SLC , DMC तथा चरित्र प्रमाण पत्र जारी नहीं करेंगे

स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह तुरंत प्रभाव से टैब जमा करवाने वाले विद्यार्थियों का ब्यौरा Resister में दर्ज करें

इसके साथ ही जिन विद्यार्थीयों ने टैब जमा नहीं कराया है, उनके बारे में जानकारी अवसर Portal पर Upload कराने के निर्देश दिए गए हैं.