Haryana News: हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन टूटने को लेकर बनें संशय के बादल छटे, NDA की बैठक में शामिल होने का मिला न्योता

भारतीय जनता पार्टी द्वारा 18 जुलाई को नई दिल्ली में NDA घटक दलों की एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें हरियाणा की मनोहर सरकार में साझीदार जननायक जनता पार्टी को भी न्यौता दिया गया है।
 

Haryana News: भारतीय जनता पार्टी द्वारा 18 जुलाई को नई दिल्ली में NDA घटक दलों की एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें हरियाणा की मनोहर सरकार में साझीदार जननायक जनता पार्टी को भी न्यौता दिया गया है। बता दें कि हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन सरकार चला रही है और पिछले कुछ दिनों से दोनों दलों के गठबंधन टूटने को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन भाजपा द्वारा एनडीए घटक दलों की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण मिलने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने इस गठबंधन के बने रहने पर मुहर लगा दी है।

10 सीटों के साथ सत्ता में भागीदारी

बता दें कि INLD से अलग होने के बाद जेजेपी ने 2019 का विधानसभा चुनाव भाजपा के विरुद्ध लड़ा था, लेकिन भाजपा के बहुमत से दूर रहने की वजह से जेजेपी को सत्ता में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। जजपा पार्टी को इन चुनावों में 10 सीटें हासिल हुई थी और भाजपा व जेजेपी का यह गठबंधन तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर हुआ था, जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई थी।

भाजपा व जजपा के गठबंधन को साढ़े तीन साल से अधिक समय हो गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में जेजेपी कोटे से दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री हैं, जबकि देवेंद्र बबली पंचायत एवं विकास मंत्री तथा अनूप धानक श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री हैं। प्रदेश में दोनों दलों के बीच जब से यह गठबंधन बना, तभी से इसके टूटने की अटकलें लगाई जाने लगी थी।

पिछले कुछ दिनों से मंडरा रहा था संकट

पिछले दिनों BJP-JJP गठबंधन टूटने का अंदेशा हर समय बना हुआ था और इसकी वजह बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देव और चौधरी बीरेंद्र सिंह के परिवार द्वारा दुष्यंत चौटाला और जजपा पार्टी को लेकर की गई बयानबाजी थी। 

हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गठबंधन की मर्यादा को निभाते हुए कोई विपरीत बयान नहीं दिया था और कहा था कि दोनों दलों के बीच सरकार चलाने को लेकर गठबंधन हुआ है, चुनाव में यह गठबंधन रहता है या नहीं, यह भविष्य पर निर्भर करेगा। वहीं गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी हमेशा गठबंधन के समर्थन में खड़े दिखाई दे रहे थे।

जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने भाजपा की ओर से एनडीए घटक दलों की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बैठक में शामिल होने के लिए लिखित निमंत्रण पत्र मिला है और हमारी पार्टी की ओर से अजय चौटाला इसमें शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 18 जुलाई को दिल्ली के अशोका होटल में यह बैठक बुलाई गई है।