Haryana BJP JJP Alliance : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद डिप्टी CM भी पहुंचे दिल्ली, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात; जानिए क्या रही खास बातचीत

प्रदेश में इन दिनों BJP-JJP गठबंधन के बीच तकरार जारी है।
 

Haryana BJP JJP Alliance : प्रदेश में इन दिनों BJP-JJP गठबंधन के बीच तकरार जारी है। सीएम मनोहर लाल के बाद अब डिप्टी CM भी दिल्ली दौरे पर हैं। बता दें कि दुष्यंत ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच हुई इस बातचीत में हरियाणा में 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

इसके अलावा चुनावों में दोनों दलों के बीच के गठबंधन का क्या होगा, इस पर भी मंथन हुआ। फ़िलहाल इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

शाह से भी हो सकती है मुलाकात

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसका कारण यह भी है कि 2019 में भाजपा के साथ जजपा के गठबंधन में केंद्रीय गृह मंत्री ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद से लगातार अमित शाह से दुष्यंत चौटाला मुलाकात करते रहे हैं।