Haryana AIIMS Rewari : हरियाणा के रेवाड़ी एम्स का जल्द होगा शिलान्यास, PM मोदी अपने हाथों से रख सकते है नींव

 

Haryana AIIMS Rewari : हरियाणा के रेवाड़ी एम्स के शिलान्यास की तैयारियां तेज हो गई है। 

हरियाणा की मनोहर सरकार ने भूमि संबंध तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और रजिस्ट्री एम्स के नाम हो चुकी है।

हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से नई दिल्ली में मुलाकात की है।

वहीं इस मौके पर रेवाड़ी जिले के माजरा में बनने वाले एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने का अनुरोध किया। 

जनस्वास्थ्य मंत्री ने इस एम्स परिसर में बीएससी नर्सिंग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज एवं फिजियोथेरेपी कॉलेज की शुरुआत करने का अनुरोध किया। 

इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सहमति जताई। अब आगामी कुछ माह में इसके शिलान्यास की तिथि तय की जाएगी।

आपको बता दें कि 2014 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर एम्स की घोषणा की थी। 

हालांकि, कई साल तक भूमि नहीं मिलने के चलते प्रोजेक्ट लटका रहा है। अब जमीन से संबंधित तमाम विवादों को सुलझा लिया गया है 

और किसानों की सहमति से जमीन एम्म के नाम हो चुकी है। 

हरियाणा सरकार 2024 में आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले हर हाल में एम्स का निर्माण करने की कोशिश कर रही है, 

क्योंकि पिछले 10 साल से इस क्षेत्र में भाजपा का दबदबा है और भाजपा हर हाल में इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में है। 

वहीं, एम्स की स्थापना से दिल्ली एम्स का भार कम होगा और दक्षिण हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। 

गौरतलब है कि एम्स की स्थापना को लेकर गुरुग्राम से सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत लगातार प्रयास करते रहे हैं।